Breaking News
सीएम योगी का  बड़ा बयान। दोषियों को सजा मिलेगी, घटना की जिम्मेदारी जवाबदेही तय होगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे में घायल हुए लोगों से बागला संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना ।Big Breking हाथरस काण्ड में मृतकों की सूची जारी ।हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में लगभग 100 लोगों की मौत । प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त की ।मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के दिए निर्देश।।भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संदर्भ में जागरूकता हेतु थाना पुरवा पर अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी की अध्यक्षता में संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन ।

Unnaoउत्तरप्रदेश

पाटन अवैध चक्की हटाने के मामले में उप जिलाधिकारी बीघापुर ने कहा कोर्ट के आदेश के तहत गिराई गिराई गयी आटा चक्की पीड़ित के आरोप निराधार

अवैध चक्की गिराने का मामला

उन्नाव उत्तरप्रदेश   

उन्नाव जनपद के तहसील बीघापुर के  पाटन कस्बा स्थित  आटा चक्की के ध्वस्ती करण के मामले में उपजिलाधिकार बीघापुर दयाशंकर पाठक ने कहा कि पाटन स्थित तकिया मेला के सामने की बेष कीमती भूमि पर पीड़ित ने अपना मकान और आटा चक्की बना रखी थी जिसके क्रम में तहसीलदार द्वारा पूर्व में बेदखली का आदेश किया जा चुका है जिसके खिलाफ पीड़ित पक्ष ने सन 2012 में जिलाधिकारी उन्नाव के न्यायलय में निगरानी वाद योजित किया था जिसमे लगी रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन जिलाधिकारी शीतल वर्मा ने निगरानी वाद ख़ारिज कर दिया और स्पष्ट रूप से कहा गया था चूँकी पीड़ित सरकारी जमीन पर  आटा चक्की लगाकर व्यवसायिक गतिविधि चला रहा था जिसके कारण उसकी निगरानी को सन 2012में जिलाधिकारी द्वारा ख़ारिज कर दिया गया था उस आदेश के अनुपालन में पीड़ित पक्ष के प्रतिवादी गणों ने  माननीय उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दाखिल की थी जिसमे  माननीय उच्चन्यायालय ने  तलब किया था तथा की गयी कार्यवाही की रिपोर्ट माँगी थी जिसके कारण यह कार्यवाही की गयी है पीड़ित द्वारा लगाये गये अरोपो के बारे में उपजिलाधिकारी बीघापुर ने आरोपों का खंडन किया तथा पीड़ित द्वारा लगाये गये सभी आरोप निराधार है पीड़ित पक्ष के मकान को कोई नुकसान नही पहुँचाया गया है सिर्फ न्यायालय के आदेश का पालन कराया गया है

क्या कहा उप जिलाधिकारी बीघापुर ने अवैध चक्की हटाने के मामले में?

Tv Bharatvarsh

Related Articles

Back to top button