Breaking News
सीएम योगी का  बड़ा बयान। दोषियों को सजा मिलेगी, घटना की जिम्मेदारी जवाबदेही तय होगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे में घायल हुए लोगों से बागला संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना ।Big Breking हाथरस काण्ड में मृतकों की सूची जारी ।हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में लगभग 100 लोगों की मौत । प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त की ।मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के दिए निर्देश।।भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संदर्भ में जागरूकता हेतु थाना पुरवा पर अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी की अध्यक्षता में संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन ।

देश / विदेश

चीन करवा रहा है भारत सहित कई देशों की जासूसी

अमेरिका में गुब्बारे के गिराये जाने के बाद रिपोर्ट में खुलासा

देश विदेश
अमेरिका द्वारा चीन के जासूसी गुब्बारे को गिराए जाने के बाद अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन ने भारत, जापान आदि देशों को निशाना बनाते हुए कई जासूसी गुब्बारे संचालित किए है और इन देशों की सैन्य जानकारियां जुटाई हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की सेना, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी उन देशों में निगरानी के लिए अपने जासूसी गुब्बारों का इस्तेमाल करती हैं जिनमें उसकी सामरिक रुचि होती है.
वाशिंगटन पोस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा गुब्बारे के जरिए दूसरे देशों पर निगरानी रखने का काम चीन के दक्षिण तट से दूर हैनान प्रांत से संचालित होता है.
इसके जरिए चीन ने जापान, भारत, वियतनाम, ताइवान और फिलीपींस सहित कई उभरती सामरिक रुचि के देशों और क्षेत्रों की जासूसी की है. चीन इसके जरिए सैन्य जानकारियां जुटाता है.’
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए नाम न बताने की शर्त पर अमेरिकी अधिकारियों ने रिपोर्ट में कहा कि इन जासूसी गुब्बारों को चीन की सेना संचालित करती है और पांच महादेशों में इन गुब्बारों को अब तक देखा गया है.

Tv Bharatvarsh

Related Articles

Back to top button