उन्नाव तकिया मेला

28 दिसंबर से शुरू हो रहा है हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक तकिया मेला ।जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे,विधायक आशुतोष शुक्ला, व पुलिस अधीक्षक करेंगे शुभारंभ ।

28 दिसंबर से 14 जनवरी तक चलेगा तकिया मेला ।

बीघापुर उन्नाव 
जनपद उन्नाव का हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक ऐतिहासिक तकिया मेले का शुभारंभ 28 दिसंबर को हो रहा है ।
मेले का शुभारंभ उन्नाव जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ,पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा और भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ला द्वारा सहस्रलिंगेश्वर मंदिर में पूजन तथा मोहबब्त शाह बाबा की मजार पर चादर पोशी के साथ किया जाएगा ।

कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए  मेलाधिकारी उपजिलाधिकारी बीघापुर क्षितिज द्विवेदी ने बताया कि 28 जनवरी को मेले का शुभारंभ हो रहा है और मेले में 14 जनवरी तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।और 14 जनवरी को मेले का समापन होगा ।
मेले में विज्ञान क्लब द्वारा भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।तथा कक्षा 1से 6 तथा 9 से 12 तक बच्चो की चित्रकारी और लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

मेले में लोकगीत का कार्यक्रम सहित आल्हा गायन का भी आयोजन किया गया है ।
मेले में 14 जनवरी को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा । उप जिलाधिकारी और मेलाधिकारी ने बताया की इस बार तकिया मेले को लेकर एक स्टिल और ई डाकूमेंट्री भी बनाई जाएगी जिससे तकिया मेले के विषय में सभी को जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।

Tv Bharatvarsh
Back to top button