Breaking News
कलेक्ट्रेट  स्थित पन्नालाल सभागार में जिलाधिकारी  गौरांग राठी ने कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की विस्तृत समीक्षा की ।नौकरी लगवाने के नाम पर महिला मित्र ने हड़पे लाखों के जेवर ।पुलिस ने नही दर्ज की रिपोर्ट ।उपजिलाधिकारी बीघापुर द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर प्रभावितों को मोटर बोट से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचवाया गया ।जिलाधिकारी  गौरांग राठी व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने तहसील सफीपुर में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनसामान्य की समस्याएं व शिकायतें सुनीं।  बीघापुर एसडीएम क्षितिज द्विवेदी बने एसडीएम सदर।रणवीर सिंह को दोबारा मिली बीघापुर की कमान।

Unnaoअनूप सिंह सीएफओ

हिमांशु गुप्ता, (IAS) SDM सदर , डा० नरेन्द्र सिंह, ACMO उन्नाव व  अनूप सिंह मुख्य अग्निशमन अधिकारी उन्नाव द्वारा P3 Hospital का संयुक्त निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के समय बिना पंजीकरण के चलता मिला अस्पताल ।

चिकित्सालय में कोई एम०बी०बी०एस० चिकित्सक मौजूद नहीं था।निरीक्षण के समय दो मरीज़ श्रीमती मानसी पत्नी श्री रिषभ मिश्रा तथा श्रीमती पुष्पा पत्नी जनार्दन भर्ती पायी गयीं। जिन्हें हास्पिटल संचालक द्वारा अन्यत्र हास्पिटल भेजा गया।

हिमांशु गुप्ता, (आई.ए.एस.) ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उन्नाव /उप जिलाधिकारी (सदर) , डा० नरेन्द्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी नर्सिंग होम उन्नाव द्वारा किया गया अस्पताल का निरीक्षण ।

एसडीएम हिमांशु गुप्ता के साथ संयुक्त टीम में अविनाश चौधरी तहसीलदार सदर उन्नाव, अनूप सिंह मुख्य अग्निशमन अधिकारी उन्नाव  भी रहे मौजूद ।

टीम द्वारा आज दिनांक 16 जुलाई 2024 को श्री P3 Hospital Adarsh Nagar Unnao का संयुक्त निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के समय चिकित्सालय / नर्सिंग होम में निम्न कमियां पायी गयीं।

जिनका विवरण निम्नवत् है :-

1. निरीक्षण के समय चिकित्सालय का रजिस्ट्रेशन नही था।
2. चिकित्सालय में कोई एम०बी०बी०एस० चिकित्सक मौजूद नहीं था।
3. निरीक्षण के समय दो मरीज़ श्रीमती मानसी पत्नी श्री रिषभ मिश्रा तथा श्रीमती पुष्पा पत्नी जनार्दन भर्ती पायी गयीं। जिन्हें हास्पिटल संचालक द्वारा अन्यत्र हास्पिटल भेजा गया।
4. चिकित्सालय द्वारा फायर एन०ओ०सी० प्रस्तुत नही की गयी। संचालक / प्रबन्धक द्वारा चिकित्सालय पंजीकरण, पॉल्यूशन एवं बायोमेडिकल वेस्ट से सम्बन्धित कोई भी सर्टिफिकेट प्रस्तुत नहीं किये गये।
तस्तपश्चात् हॉस्पिटल की सीलिंग की कार्यवाही अग्रत्तर की जा रही है।

Tv Bharatvarsh

Related Articles

Back to top button