राजनीति

यू.पी.लखनऊ: की 4 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है एंन.डी.ए की सहयोगी आर.पी.आई

आठवले ने पांच अगस्त को मेरठ में और 17 दिसंबर को लखनऊ के रामबाई अंबेडकर मैदान में पार्टी की बड़ी रैली करने का ऐलान भी किया।

लखनऊ: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले गुरुवार को लखनऊ में थे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी की तीन से चार लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई। उनका मानना है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का शीर्ष नेतृत्व उन्हे यूपी में चुनाव लड़ने के लिए चार सीट देगा।

आठवले ने पांच अगस्त को मेरठ में और 17 दिसंबर को लखनऊ के रामबाई अंबेडकर मैदान में पार्टी की बड़ी रैली करने का ऐलान भी किया। इसके साथ ही उन्होने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए की 350 सीटें आएंगी। रामदास आठवले ने मोदी और योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बीते नौ वर्षों ने दोनों ने ही बहुत अच्छा कार्य किया है और मोदी-योगी को हराना बच्चों का खेल नहीं है।

आठवले ने विपक्षी एकता को लेकर पूछे गए एक सवाल पर कहा कि विपक्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से घबरा गया है। यूपी में सीएम योगी पूरी ईमानदारी और दृढ़ता से काम कर रहे हैं। राज्य में गुंडागर्दी खत्म हो रही है। बहुजन

Tv Bharatvarsh

Related Articles

Back to top button