Breaking News
सीएम योगी का  बड़ा बयान। दोषियों को सजा मिलेगी, घटना की जिम्मेदारी जवाबदेही तय होगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे में घायल हुए लोगों से बागला संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना ।Big Breking हाथरस काण्ड में मृतकों की सूची जारी ।हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में लगभग 100 लोगों की मौत । प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त की ।मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के दिए निर्देश।।भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संदर्भ में जागरूकता हेतु थाना पुरवा पर अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी की अध्यक्षता में संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन ।

उन्नाव

आवासों की चाभियां पाकर लाभार्थियों में हर्ष

उन्नाव में बांटी गई आवासों की चाभियां

उन्नाव

आवासों की चाभियां पाकर लोग हुए गदगद ।

जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे के कुशल मार्ग दर्शन में शासन के निर्देशानुसार आज दिनांक 07 जुलाई 2023 को अपरान्ह से निराला प्रेक्षागृह उन्नाव में प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व मुख्य मंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के पात्र लाभार्थियों को गृह प्रवेश हेतु चाभी वितरण,गरीब व असहाय मरीजों को रू० 5:00 लाख तक निःशुल्क इलाज हेतु आयुष्मान गोल्डेन कार्ड व प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना के ऐसे लाभार्थी जिनके द्वारा अच्छा कार्य किया गया एवं डिजिटल ट्रान्जेक्शन किया गया, को प्रमाण-पत्र का वितरण जन प्रतिनिधियों में जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती शकुन सिंह,सदर विधायक पंकज गुप्ता,सफीपुर विधायक बंबा लाल दिवाकर,अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक अरुण सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा किया गया।

जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, उन्नाव के तत्वावधान में प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत जनपद में कुल 9476 पात्र लाभार्थियों के गृह प्रवेश कराये गये एवं जनपद के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में कुल 8476 तथा निराला प्रेक्षागृह में 1000 लाभार्थियों को चाभी का वितरण कराया गया।

उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला नगरीय विकास अभिकरण, उन्नाव के तत्वावधान में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 800 लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र व दो व्यक्तियों को रू0 10:00-10:00 हजार का ऋण दिया गया जिसमें कार्यक्रम के दौरान प्रतीकात्मक रूप से 06 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिये गये स्वास्थ्य विभाग के तत्ववधान में आज आयोजित कार्यक्रम में निराला प्रेक्षागृह में 06 पात्र लाभार्थियों को एवं जनपद के अन्य स्थलों पर 75 लोगों को आयुष्मान गोल्डेन कार्ड वितरित किये गये ।

कार्तिकेय दीक्षित tv भारतवर्ष

 

Tv Bharatvarsh

Related Articles

Back to top button