Breaking News
सीएम योगी का  बड़ा बयान। दोषियों को सजा मिलेगी, घटना की जिम्मेदारी जवाबदेही तय होगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे में घायल हुए लोगों से बागला संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना ।Big Breking हाथरस काण्ड में मृतकों की सूची जारी ।हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में लगभग 100 लोगों की मौत । प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त की ।मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के दिए निर्देश।।भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संदर्भ में जागरूकता हेतु थाना पुरवा पर अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी की अध्यक्षता में संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन ।

माखी थाना क्षेत्र

Big Breking दबंगों ने युवती और उसके पति को मारपीट कर किया घायल ।

मामला मांखी थाना क्षेत्र के हुलासखेड़ा गांव का है ।पति पत्नी के सर पर गंभीर चोट ।

उन्नाव उत्तर प्रदेश

जनपद उन्नाव के माखी थाना अंतर्गत आ रही बड़ी खबर।

ग्राम हुलास खेड़ा के रहने वाले अमरपाल पुत्र चंद्रिका उनकी पत्नी भोली को स्थानीय गुंडो ने लोहे के राड़ों से पीट कर किया मरणासं भोली के सर में 12 टाके लगे साथ ही भोली के प्रति अमरपाल के सर पर 10 टाके लगे दोनों जिला चिकित्सालय उन्नाव में भर्ती किए हुआ हैं भोली और अमरपाल की स्थित नाजुक बनी हुई है ।

 

स्थानीय थाना माखी में अमरपाल द्वारा घटना के दिन ही f, I, r पंजीकृत करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर अभी भी कोई कार्यवाही नहीं की गई आपको बताते चलें इससे पूर्व भी इन्हीं दबंग के द्वारा अमरपाल की मां पर हमला किया गया था जिसे माखी थाने मे अभियोग पंजीकृत ना किया गया इन्हीं सब को देखते हुए दबंग गुंडोंके हौसले बड़े हुए हैं और वह अमरपाल जैसे किसानों के साथ मारपीट कर अपनी दबंगई को दिखा रहे हैं गरीब अमरपाल और उसकी पत्नी कि प्रशासन से यही अपील है की ऐसी अराजकता फैलाने वाले गुंडो से उनकी और उनके परिवार की रक्षा की जाए जिससे समाज को एक संदेश प्रसारित हो और ऐसी प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लग सके।

Tv Bharatvarsh
Back to top button