Breaking News
सीएम योगी का  बड़ा बयान। दोषियों को सजा मिलेगी, घटना की जिम्मेदारी जवाबदेही तय होगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे में घायल हुए लोगों से बागला संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना ।Big Breking हाथरस काण्ड में मृतकों की सूची जारी ।हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में लगभग 100 लोगों की मौत । प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त की ।मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के दिए निर्देश।।भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संदर्भ में जागरूकता हेतु थाना पुरवा पर अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी की अध्यक्षता में संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन ।

जुर्म

बीघापुर पुलिस ने किये शातिर चोर गिरफ्तार

कई महीनों से रही है क्षेत्र में चोरियां

बीघापुर उन्नाव
 बीघापुर पुलिस ने किया शातिर चोरों को गिरफ्तार 
    कई महीनों से क्षेत्र में चोरियों को अंजाम दे रहे       शातिर चोरों में पुलिस की इस कार्रवाई से दहशत     पैदा होगी पूर्व के थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्रीय चोरियों     पर कोई लगाम नहीं लगाई जा सकी थी परन्तु नवागत थाना प्रभारी द्वारा आते ही चोरियों  का खुलासा होना शुरू हो गया है इसी क्रम में नवागत थाना प्रभारी बृजेश कुमार शुक्ला के नेतृत्व में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया जिनके साथ कुछ माल भी बरामद हुआ।

 

 क्षेत्राधिकारी बीघापुर विजय आनंद  के  पर्यवेक्षण एवं बृजेश शुक्ला प्रभारी निरीक्षक बीघापुर के ,नेतृत्व में पूर्व में थाना बीघापुर में पंजीकृत मुकदमा संख्या197/22 धारा 397/411आई पी सी व मुकदमा संख्या 457/380/411 आई पी सी के अभियुक्त गण विशाल गौतम पुत्र सुशील कुमार निवासी वार्ड नंबर 1 गांधीनगर कस्बा व थाना बीघापुर उन्नाव उम्र 20 वर्ष, आलम पुत्र शमशुद्दीन ऊर्फ राजन निवासी वार्ड नंबर 9 शंकर नगर कस्बा थाना बीघापुर उन्नाव उम्र 19 वर्ष को आज दिनांक 24 सितंबर 2022 शाम 6 बजकर 30 मिनट बजे लालकुआ से बीघापुर रोड से मय अदद एक होंडा एक्टिवा स्कूटी व अभियुक्त विशाल के कब्जे से एक अदद से अवैध तमंचा 315 बोर व  अभियुक्त की निशानदेही पर बीघापुर से जंगली खेरा जाने वाले मार्ग पर आधा किमी आगे छिपाकर रखे 3 अदद स्टेपलाइजर वी गार्ड 5 के वी ए तांबे का पुराना तार ऐम रॉन ट्रैक्टर की बैटरी बरामद किया ।अभियुक्त विशाल के ऊपर धारा 3/25 आयुध अधिनियम का भी मुकदमा पंजीकृत हुआ ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश शुक्ल, उप निरीक्षक मो कासिम, उप निरीक्षक वीरबहादुरसिंह चौकी प्रभारी लालकुआ,कांस्टेबल प्रतीक, कांस्टेबल हरेंद्र कुमार, कांस्टेबल सुमित कुमार, कांसटेबल
गौरव शामिल रहे ।
पवन शुक्ल (संवाददाता) की रिपोर्ट

Tv Bharatvarsh

Related Articles

Back to top button