Breaking News
सीएम योगी का  बड़ा बयान। दोषियों को सजा मिलेगी, घटना की जिम्मेदारी जवाबदेही तय होगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे में घायल हुए लोगों से बागला संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना ।Big Breking हाथरस काण्ड में मृतकों की सूची जारी ।हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में लगभग 100 लोगों की मौत । प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त की ।मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के दिए निर्देश।।भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संदर्भ में जागरूकता हेतु थाना पुरवा पर अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी की अध्यक्षता में संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन ।

उन्नाववायरल खबरशिक्षा विभाग

उन्नाव जनपद के विभन्न विद्यालयों को पछाड़ बीआरए सर्वोदय बना चैम्पियन

बीआरए सर्वोदय बना चैम्पियन

TVभारतवर्ष: उन्नाव (Unnao) बड़ी खबर

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम के जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन और बेटी बचाओ बेटी खिलाओ संस्था के जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शनिवार को आयोजन किया गया।जिसमें तीन आयु वर्ग क्रमश:8,10,12 साल के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
पं दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम में पैन कैंडिस थ्रो,बालिका रेस, स्प्रिंग रोल,भाला फेंक,हर्डल रेस,फ्लैट रनिंग,बालक रेस,ओवरहेड थ्रो,आदि खेलों को सम्पन्न कराया गया।उन्नाव जिले के दिल्ली पब्लिक स्कूल के साथ विभिन्न विद्यालयों से आई टीमों को पटकनी देकर राजीवपुरम काली मिट्टी स्थित डा० बी आर ए सर्वोदय विद्यालय में 116 अंक प्राप्त कर ओवरआल चैंपियन में विभिन्न विद्यालयों से आईं सभी टीमों को पछाड़ प्रथम स्थान पर आकर अपनी जीत दर्ज की।


इसी क्रम में कालीमिट्टी स्थित बीआरए सर्वोदय विद्यालय के प्रबन्धक विश्राम कुरील नें जनपद स्तर पर प्रथम स्थान लाकर विद्यालय का नाम रोशन करने वाले विद्यालय के विद्यार्थियों को ब्रोंज मेडल के साथ माल्यार्पण कर उनको सम्मानित किया जिसमें अनोखी गुप्ता सुरभि पाण्डेय, सिद्धार्थ सिंह,आदर्श यादव,रिषि कुमार,कृष्णा यादव,महेन्द्र को गोल्ड मेडल एवं रिपल सिंह,रिचा मिश्रा,अभिनव पाल,वैष्णवी वर्मा, अन्शू ऋषिकुमार एवं मनतिषा कन्नौजिया को सिल्वर मेडल एवं अमोलिका सिंह, ऋषभ कनौजिया अभिजीत सिंह अवंतिका सिद्धार्थ आयुष विमल,अजय सेन,कृष्णा यादव आंधी यादव,अर्चना, महेंद्र,नैतिक, साहिल, अभिनव

विद्यालय के बच्चों को सम्बोधित करते हुए कोच सोनू नें‌ कहा कि यदि मन में किसी कार्य को करने का दृढ़ संकल्प ठान लिया जाय तो मार्ग से विचलित हुए बिना यदि हम आगे बढ़ते गये तो निश्चित ही सफलता मिलेगी।इसी तरह खेलो और स्वयं के साथ विद्यालय तथा अपने माता पिता का नाम रोशन करो।

विद्यालय प्रबंधक विश्राम कुरील ने बताया कि आगे भी हम अपने छात्रों को प्रदेश लेवल तक ले जाने का काम करेंगे और उनको प्रथम स्थान दिलाने की कोशिश करेंगे

इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या शान्ती देवी,वाइस प्रधानाचार्या सुनीता देवी,डालचन्द्र समेत शिक्षक अमित, अश्विनी,संगीता, वैष्णवी,जीतेन्द्र, शिवकुमार,अनुराग आदि लोग मौजूद रहे

Tv Bharatvarsh

Related Articles

Back to top button