देश / विदेश

चीन करवा रहा है भारत सहित कई देशों की जासूसी

अमेरिका में गुब्बारे के गिराये जाने के बाद रिपोर्ट में खुलासा

देश विदेश
अमेरिका द्वारा चीन के जासूसी गुब्बारे को गिराए जाने के बाद अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन ने भारत, जापान आदि देशों को निशाना बनाते हुए कई जासूसी गुब्बारे संचालित किए है और इन देशों की सैन्य जानकारियां जुटाई हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की सेना, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी उन देशों में निगरानी के लिए अपने जासूसी गुब्बारों का इस्तेमाल करती हैं जिनमें उसकी सामरिक रुचि होती है.
वाशिंगटन पोस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा गुब्बारे के जरिए दूसरे देशों पर निगरानी रखने का काम चीन के दक्षिण तट से दूर हैनान प्रांत से संचालित होता है.
इसके जरिए चीन ने जापान, भारत, वियतनाम, ताइवान और फिलीपींस सहित कई उभरती सामरिक रुचि के देशों और क्षेत्रों की जासूसी की है. चीन इसके जरिए सैन्य जानकारियां जुटाता है.’
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए नाम न बताने की शर्त पर अमेरिकी अधिकारियों ने रिपोर्ट में कहा कि इन जासूसी गुब्बारों को चीन की सेना संचालित करती है और पांच महादेशों में इन गुब्बारों को अब तक देखा गया है.

Tv Bharatvarsh

Related Articles

Back to top button