उत्तर प्रदेशक्रिकेटखेल जगतवायरल खबर

भारतीय क्रिकेट टीम इतिहास रचते हुए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बन,अश्विन टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष की ओर

अश्विन टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष की ओर

भारतीय क्रिकेट टीम इतिहास रचते हुए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बन गई है. यह पहली बार है जब भारतीय टीम एकसाथ तीनों फॉर्मेट में शीर्ष स्थान पर है. टीम इंडिया बुधवार को आईसीसी की टेस्ट टीम रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गई. टीम पहले से ही टी-20 और वनडे में शीर्ष पर थी

 रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रचा। टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग में तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में नंबर वन पर पहुंच गई। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब टीम इंडिया एक साथ तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनी हो।

आईसीसी ने बुधवार 15 फरवरी 2023 को रैंकिंग अपडेट की। भारतीय क्रिकेट टीम को नागपुर टेस्ट में जीत का लाभ मिला और वह टेस्ट में भी नंबर वन बन गई। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट रैंकिंग में 2 नंबर पर थी।

टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार शीर्ष पर पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम

टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में पहली बार 1973 में शीर्ष पर पहुंची थी। हालांकि, फिर से शीर्ष स्थान हासिल करने में उसे 36 साल का इंतजार करना पड़ा। साल 2009 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में फिर से नंबर वन बनी। भारतीय क्रिकेट टीम 2011 तक टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर रही। विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम 2016 में फिर से शीर्ष पर पहुंची और अप्रैल 2020 तक नंबर एक पर काबिज रही। इसके बाद से टीम इंडिया शीर्ष-3 में बनी हुई थी, लेकिन अब फिर नंबर वन बन गई है।

अश्विन टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष की ओर

भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आईसीसी पुरुष टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर लौटने की कगार पर हैं, जबकि रविंद्र जडेजा ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी जीत के बाद ऊंची छलांग लगाई है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में दो प्रमुख देशों के बीच पहले टेस्ट में अश्विन और जडेजा ने संयुक्त रूप से 15 विकेट लेकर भारत को 132 रनों से जीत दिलाई थी।

36 वर्षीय अश्विन टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस से सिर्फ 21 रेटिंग अंक पीछे हैं। वह 2017 के बाद पहली बार नंबर 1 रैंकिंग हासिल करने की ओर अग्रसर हैं। वेस्टइंडीज के उभरते हुए स्पिनर गुडाकेश मोती ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैच में 19 विकेट लिए। गुडाकेश मोती ने अब तक सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेले हैं। गुडाकेश मोती 77 स्थान की छलांग लगाकर 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

  • टी-20 में सूर्यकुमार यादव टॉप बल्लेबाज
  • वनडे में मोहम्मद सिराज टॉप गेंदबाज
  • टेस्ट में रवींद्र जडेजा टॉप ऑलराउंडर
  • टॉप 10 में भारत के कई प्लेयर्स

Tv Bharatvarsh

Related Articles

Back to top button