Breaking News
सीएम योगी का  बड़ा बयान। दोषियों को सजा मिलेगी, घटना की जिम्मेदारी जवाबदेही तय होगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे में घायल हुए लोगों से बागला संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना ।Big Breking हाथरस काण्ड में मृतकों की सूची जारी ।हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में लगभग 100 लोगों की मौत । प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त की ।मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के दिए निर्देश।।भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संदर्भ में जागरूकता हेतु थाना पुरवा पर अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी की अध्यक्षता में संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन ।

उन्नाव

मृत गाय का अंतिम संस्कार करना पड़ा महंगा । ट्रैक्टर ट्राली पहुंची थाने। पुलिस को दिखा खनन ।

मामला बिहार थाना क्षेत्र का ।

बिहार उन्नाव

मृत गाय का अंतिम संस्कार करना पड़ा महंगा ।
ट्रैक्टर ट्राली पहुंची थाने। पुलिस को दिखा खनन ।

ड्राइवर भी हिरासत में ।

थाने से महज 1 km के अंदर है रावतपुर गांव

जहां की है घटना ।

प्रभारी निरीक्षक संदीप शुक्ला ने जांच कर कार्यवाही की बात की।

       मगर 5 घंटे बाद भी नही हो पाई जांच ।

ग्रामीणों में भारी रोष । आबादी के अंदर पड़ा है गोवंश        का शव ।

दुर्गंध से लोगों का बुरा हाल ।

उप जिलाधिकारी बीघापुर को भी दी सूचना ।

आखिर कौन करेगा खनन की जांच ।

पुलिस या तहसील प्रशासन आखिर किसको है खनन की जांच अधिकार ।

मृत गोवंश का कैसे होगा अंतिम संस्कार।

ग्राम पंचायत रावतपुर पोस्ट बिहार विकास खण्ड  सुमेरपुर जनपद उन्नाव का मामला है जहां  5 दिन पहले एक (मवेशी) गाय की मृत्यु ग्राम पंचायत के अंदर हुई थी वहा के लोग इसकी सूचना ग्राम प्रधान वा इससे संबंधित अधिकारी को दी कोई कार्यवाही न होने पर जब अंकित सिंह समाजसेवक वा पत्रकार को दी गई तो अंकित सिंह ने जेसीबी से बात की तो रक्षा बंधन के पर्व की वजह से वो नही मिल पाई उसके बाद अपने ही भूमि धरी खेत से गांव वालों की मदद से फावड़े से मिट्टी निकलवा कर दाह संस्कार करने का फैसला किया जब ट्रैक्टर खेत में मिट्टी लाने गया तो किसी रंजिश व्यक्ति ने थाने में सूचना देकर खनन का आरोप लगाया उसके बाद पुलिस के द्वारा ट्रैक्टर को थाने में बंद कर दिया गया जब सूचना अंकित सिंह को मिली तो उन्होने थाना प्रभारी से बात करनी चाही तो उन्होंने लगातार बात को टालते रहे जब की गांव में ये समस्या ग्राम प्रधान से लेकर जनता तक पता है इसकी गंदगी की वजह से वहा के कई लोग बीमारी से ग्रसीत हो रहे है ।

Tv Bharatvarsh

Related Articles

Back to top button