Breaking News
सीएम योगी का  बड़ा बयान। दोषियों को सजा मिलेगी, घटना की जिम्मेदारी जवाबदेही तय होगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे में घायल हुए लोगों से बागला संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना ।Big Breking हाथरस काण्ड में मृतकों की सूची जारी ।हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में लगभग 100 लोगों की मौत । प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त की ।मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के दिए निर्देश।।भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संदर्भ में जागरूकता हेतु थाना पुरवा पर अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी की अध्यक्षता में संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन ।

iplक्रिकेटवायरल खबर

दिल्ली ने हराया गुजरात को पहली बार : आखिरी ओवर में ईशांत शर्मा ने बचाए 12 रन, अमन ने जमाया पहला अर्धशतक

, अमन ने जमाया पहला अर्धशतक

दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस पर पहली जीत हासिल की है। टीम ने मौजूदा सीजन के 44वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात को 5 रन से हराया। यह दोनों के बीच का ओवरऑल तीसरा मुकाबला था। पिछले दो मुकाबले गुजरात ने जीते हैं।

यह दिल्ली की इस सीजन में तीसरी जीत है। इस जीत से टीम ने अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी हैं

 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाए। जवाब में गुजरात के बल्लेबाज ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 125 रन ही बना सके। मोहम्मद शमी मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 4 विकेट चटकाए, लेकिन अपनी टीम को नहीं जिता सके।

मैच के टर्निंग पॉइंट्स…

  • तेवतिया का विकेट गुजरात को 6 बॉल पर 12 रन बनाने थे और पंड्या-तेवतिया क्रीज पर थे। ऐसा लग रहा था कि दोनों पावर हिटर गुजरात को मैच जिता देंगे। तभी वॉर्नर ने अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को बॉल थमाई और शर्मा ने 20वें ओवर की चौथी बॉल पर तेवतिया को आउट किया।
  • पंड्या-मनोहर की धीमी बल्लेबाजी कप्तान हार्दिक पंड्या ने अभिनव मनोहर के साथ मिलकर टीम के गिरते विकेट तो रोक लिए, लेकिन विकेट बचाने के चक्कर में कुछ ज्यादा ही धीमे रन रेट से रन बनाए। दोनों ने 63 बॉल पर 62 रन जोड़े। यहां से अंतर पैदा हुआ।
  • अमन खान की बल्लेबाजी दिल्ली की ओर से अमन खान ने 51 रनों की अहम पारी खेली। 23 पर 5 विकेट गंवाने के बाद अमन ने अमन ने अक्षर पटेल के साथ 50 और रिपल के साथ 53 रन की अर्धशतकीय साझेदारियां कर स्कोर 130 पहुंचाया।

मिडिल ओवर में विकेट नहीं ले सके गुजरात के गेंदबाज
पहले खेलने उतरी दिल्ली ने पावरप्ले में 23 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे, गुजरात के गेंदबाज मिडिल ऑर्डर में अक्षर और अमन की साझेदारी तोड़ नहीं सके। आखिरी के 15 ओवर में दिल्ली के 3 विकेट ही गिरे। ऐसे में दिल्ली ने सम्मान जनक स्कोर बनाया। जवाब में गुजरात के बल्लेबाजों ने धीमी पारियां खेलीं।

 

अब देखें कौन कैसे आउट हुआ…?

ऐसे गिरे गुजरात के विकेट…

  • पहला: पहले ओवर की आखिरी बॉल पर खलील अहमद ने ऋद्धिमान साहा को विकेटकीपर साॅल्ट के हाथों कैच कराया।
  • दूसरा: चौथे ओवर की पहली बॉल पर एनरिक नोर्त्या ने गिल को मनीष पांडे के हाथों कैच कराया।
  • तीसरा: 5वें ओवर की आखिरी बॉल पर ईशांत शर्मा ने विजय शंकर को बोल्ड कर दिया।
  • चौथा: 7वें ओवर की चौथी बॉल पर कुलदीप यादव ने डेविड मिलर को बोल्ड कर दिया।
  • पांचवां : 18वें ओवर की पहली बॉल पर खलील अहमद ने अभिनव मनोहर को अमन खान के हाथों कैच कराया।
  • छठा: 20वें ओवर की चौथी बॉल पर ईशांत शर्मा ने राहुल तेवतिया को राइली रूसो के हाथों कैच कराया।

ऐसे गिरे दिल्ली के विकेट…

  • पहला: मोहम्मद शमी ने पहले ओवर की पहली बॉल पर फिल सॉल्ट को डेविड मिलर के हाथों कैच कराया।
  • दूसरा: दूसरे ओवर की पहली बॉल पर कप्तान डेविड वॉर्नर रनआउट हो गए।
  • तीसरा: तीसरे ओवर की 5वीं बॉल पर मोहम्मद शमी ने राइली रूसो को साहा के हाथों कैच कराया।
  • चौथा: 5वें ओवर की पहली बॉल पर शमी ने मनीष पांडेय विकेटकीपर साहा के हाथों कैच हुए।
  • पांचवां : 5वें ओवर की आखिरी बॉल पर शमी ने प्रियम गर्ग को ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया।
  • छठा: 14वें ओवर की आखिरी बॉल पर मोहित शर्मा ने अक्षर पटेल को राशिद खान के हाथों कैच कराया।
  • सातवां: 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर राशिद खान ने अमन खान को अभिनव मनोहर के हाथों कैच कराया।
  • आठवां : 20वें ओवर की 5वीं बॉल पर रिपल पटेल को मोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराया।

Tv Bharatvarsh

Related Articles

Back to top button