Breaking News
कलेक्ट्रेट  स्थित पन्नालाल सभागार में जिलाधिकारी  गौरांग राठी ने कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की विस्तृत समीक्षा की ।नौकरी लगवाने के नाम पर महिला मित्र ने हड़पे लाखों के जेवर ।पुलिस ने नही दर्ज की रिपोर्ट ।उपजिलाधिकारी बीघापुर द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर प्रभावितों को मोटर बोट से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचवाया गया ।जिलाधिकारी  गौरांग राठी व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने तहसील सफीपुर में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनसामान्य की समस्याएं व शिकायतें सुनीं।  बीघापुर एसडीएम क्षितिज द्विवेदी बने एसडीएम सदर।रणवीर सिंह को दोबारा मिली बीघापुर की कमान।

DM unnaoगौरांग राठी जिलाधिकारी उन्नाव

कलेक्ट्रेट  स्थित पन्नालाल सभागार में जिलाधिकारी  गौरांग राठी ने कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की विस्तृत समीक्षा की ।

राजस्व कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि वादों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत कराना सुनिश्चित करे।

उन्नाव

आज 26 सितम्बर 2024  कलेक्ट्रेट  स्थित पन्नालाल सभागार में जिलाधिकारी  गौरांग राठी द्वारा कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की विस्तृत समीक्षा की गयी।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विभागवार नगर विकास, वन, परिवहन, भूमि अध्यापित, राजस्व, खनन, कृषि, श्रम, मत्स्य, वाणिज्यकर, आबकारी, विद्युत आदि से गत वर्ष में आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष किये गये कर संग्रह की विस्तृत जानकारी ली गयी।

साथ ही लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली करने वाले विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये कि प्रवर्तन कार्यो में तेजी लाते हुए शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कर संग्रह करना सुनिश्चित करे। 

राजस्व कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि वादों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत कराना सुनिश्चित करे।

उन्होने कहा कि आय व जाति प्रमाण पत्र जारी करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। सभी उप जिलाधिकारी व तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्रों में गुड प्रैक्टिस को अमल में लाए तथा आम लोगो की शिकायतों को गम्भीरता से सुनें।

राजस्व संबंधी समस्त कार्य शासन की मंशा के अनुरूप किये जाएं। उन्होने कहा कि अविवादित वरासत व दाखिल-खारिज को समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारित करे तथा जमीन का आवंटन पात्र व्यक्ति को ही किया जाए।

लम्बित आईजीआरएस की शिकायतों के सम्बन्ध में उन्होने कहा कि शिकायतों का निस्तारण ससमय व गुणवत्तापूर्ण किया जाए ताकि एक ही समस्या को लेकर लोगों को बार-बार शिकायत न करना पडे।

उन्होने सभी उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देश दिये कि ग्राम सभा में चकमार्ग व सार्वजनिक उपयोग की भूमि से अतिक्रमण हटवाएं तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सम्पत्ति रजिस्टर बनवाकर उसे नियमित रूप से अपडेट करें। तालाबों की भूमि को चिन्हित कर संबंधित क्षेत्र के पात्र मत्स्य पालकों को आवंटित कराएं ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके।

तहसील क्षेत्र के बड़़े बकायेदारों को चिन्हित कर उनसे वसूली की जाए। ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे/अतिक्रमण से सम्बन्धित शिकायतों पर कार्यवाही हेतु जनपद व तहसील स्तर पर गठित एंटी भू-माफिया टाॅस्क फोर्स के जरिए आवश्यक कार्यवाही की जाए।

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के लाभार्थियों को बिना किसी विलम्ब के निर्धारित सहायता/धनराशि उपलब्ध करायी जाए। धारा-34, भूमि-विवाद व पैमाइश के वादों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्दर सुनिश्चित कराया जाए।

 बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जीव राज सहित समस्त उप जिलाधिकारी गण व तहसीलदार आदि मौजूद रहे। 

———————————–

 जनपद उन्नाव से TV भारतवर्ष न्यूज़ नेटवर्क के लिए एडिटर श्री मुनेश शुक्ला जी के साथ ब्यूरो अभिषेक मिश्रा की एक रिपोर्ट!!!

Tv Bharatvarsh

Related Articles

Back to top button