Breaking News
सीएम योगी का  बड़ा बयान। दोषियों को सजा मिलेगी, घटना की जिम्मेदारी जवाबदेही तय होगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे में घायल हुए लोगों से बागला संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना ।Big Breking हाथरस काण्ड में मृतकों की सूची जारी ।हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में लगभग 100 लोगों की मौत । प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त की ।मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के दिए निर्देश।।भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संदर्भ में जागरूकता हेतु थाना पुरवा पर अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी की अध्यक्षता में संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन ।

UnnaoUnnaoजिलाधिकारी उन्नाव

जिलाधिकारी उन्नाव अपूर्वा दुबे ने किया लवकुश बैराज में बन रहे इन टेकवेल का निरीक्षण ।

जल जीवन मिशन योजनातर्गत लवकुश बैराज( गंगा बैराज )में हो रहा है इन टेकवेल का निर्माण

 उन्नाव 
आज दिनांक 22 2 2024 को जिलाधिकारी उन्नाव श्रीमती अपूर्वा दुबे जी द्वारा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत लवकुश बैराज ( गंगा बैराज) पर निर्माणाधीन इन टेकवेल के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया ।

 

योजना अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों को स्वीकृत डिजाइन ड्राइंग के अनुसार गुणवत्ता पूर्वक संपादित करने हेतु अधिशासी अभियंता खंड कार्यालय उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण उन्नाव को कड़े निर्देश दिए गए निरीक्षण के समय श्री प्रेम प्रकाश मीणा मुख्य विकास अधिकारी उन्नाव व उत्तर प्रदेश जल निगम उन्नाव के अधिशासी अभियंता श्री अजीत कुमार सिंह व सहायक अभियंता श्री सुभाष चंद्र श्री शशि प्रकाश भारती तथा जूनियर इंजीनियर श्री अंकुर सक्सेना व टीपीआई उन्नाव के डिप्टी टीम लीडर श्री धनंजय सिंह तथा कार्यदाई फर्म मेसर्श मेघा इंजीनियर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड लखनऊ के डिप्टी जनरल मैनेजर श्री एचपी सिंह उपस्थित रहे।

अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया की जल जीवन मिशन कार्यक्रम फेज 4 के अंतर्गत जनपद उन्नाव में सतही स्रोत आधारित पेयजल योजना अंतर्गत इन टेक वेल जल को कच्चे पानी का मुख्य स्रोत मानते हैं जिससे कच्चे जल को शोधन किए जाने के उपरांत जनपद के समस्त ग्रामों में आम जनमानस को शुद्ध पेयजल हर घर नल से जल के माध्यम से उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित हुआ है जो शीघ्र ही आम जन मानस तक पहुंचाया जाएगा।
अभिषेक मिश्रा ब्यूरो चीफ उन्नाव 

Tv Bharatvarsh

Related Articles

Back to top button