Breaking News
सीएम योगी का  बड़ा बयान। दोषियों को सजा मिलेगी, घटना की जिम्मेदारी जवाबदेही तय होगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे में घायल हुए लोगों से बागला संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना ।Big Breking हाथरस काण्ड में मृतकों की सूची जारी ।हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में लगभग 100 लोगों की मौत । प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त की ।मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के दिए निर्देश।।भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संदर्भ में जागरूकता हेतु थाना पुरवा पर अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी की अध्यक्षता में संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन ।

उन्नावजिलाधिकारी उन्नावबीघापुर तहसीलसम्पूर्ण समाधान दिवस

तहसील बीघापुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम अपूर्वा दुबे ने सुनी समस्याएं।

जिलाधिकारी ने तहसील परिसर से ही हाट बाजार का शिलान्यास व दाे अस्थायी गाैशाला का  किया लाेकार्पण।

बीघापुर उन्नाव

सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने सुनी समस्याएं

तहसील बीघापुर के मुख्यालय पाटन में आयाेजित सम्पूर्ण समाधान दिवस शनिवार काे डीएम अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

 

इस दाैरान प्रस्तुत हुये मामलाे में डीएम ने तेजी दिखाते हुये तत्काल निपटाने के लिए पूरा जोर दिया।

पुलिस से संबंधित मामलों की सुनवाई एसपी ने की।
वहीं फरियादियाें काे डीएम तक पहुँचाने में राजस्वकर्मी बीच में ही राेककर समस्यायें सुनने का प्रयास करते नजर आए ।

पूरे सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, समाजकल्याण, विकास व अन्य से संबंधित कुल 176 प्रार्थना पत्र आये जिसमे 5 का माैके पर निस्तारण हुआ।
सबसे अधिक मामले में राजस्व से संबंधित रहे।
डीएम के सामने अपनी फरियाद लेकर पहुंची बीघापुर ब्लाक के लालगंज प्रथम निवासी बतूला ने बताया कि वह दसवीं बार प्रार्थना पत्र दे रही है। उसने अपना प्लाट ज्ञानेन्द्र कुमार निवासी मेहरबान खेडा काे एक लाख रूपये में बेचा था। पचास हजार रूपये देकर जबरन प्लाट लिखा लिया और शेष पचास हजार रूपये भी नही दिये वह प्लाट किसी और काे बेंच भी दिया।
चिकदंरपुर निवासी जितेन्द्र ने अन्ना मवेशियों से निजात दिलाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया।
जिसमे डीएम ने सुमेरपुर बीडीओ संध्या रानी से मामले काे निस्तारित कर ग्राम पंचायत में एक गाै आश्रय स्थल बनवाने के निर्देश दिये।
रघुनाथखेडा निवासी सुखेन्द ने गंगा एक्सप्रेस वे में लगी कार्यदायी संस्था द्वारा  खेत से मानक से अधिक मिट्टी की खुदाई कर पैसा न देने की शिकायत की।
डीएम ने सभी समस्याओं की सुनवाई कर सम्बंधित काे त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। पुलिस से संबंधित शिकायताे काे एसपी सिद्धार्थ  शंकर मीणा ने सुनी।
समाधान दिवस में सीएमओ सत्यप्रकाश, एसडीएम क्षितिज द्विवेदी , तहसीलदार अरसला नाज,सीओ माया राय माैजूद रही ।

जिलाधिकारी ने तहसील परिसर से ही हाट बाजार का शिलान्यास व दाे अस्थायी गाैशाला का  किया लाेकार्पण।

गोशालाओं का उद्घाटन करती जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे
बीघापुर ब्लाक के घाटमपुर कला में हाट बाजार का शिलान्यास कर सुमेरपुर ब्लाक के चैनपुर व धनकाेली ग्राम सभा में अस्थायी गाै आश्रय स्थल का लाेकार्पण किया।

गाै पूजन कर पांच गाैशाला काे दी मेडिकल किट
डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुँचने से पहले महेशखेडा गाै आश्रय स्थल का निरीक्षण कर गाै पूजन कर गाै सेवकों काे कंबल वितरित कर पांच ग्राम पंचायताें के प्रधानों को गाैशाला के लिए मेडिकल किट उपलब्ध करायी ।

Tv Bharatvarsh

Related Articles

Back to top button