Breaking News
सीएम योगी का  बड़ा बयान। दोषियों को सजा मिलेगी, घटना की जिम्मेदारी जवाबदेही तय होगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे में घायल हुए लोगों से बागला संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना ।Big Breking हाथरस काण्ड में मृतकों की सूची जारी ।हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में लगभग 100 लोगों की मौत । प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त की ।मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के दिए निर्देश।।भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संदर्भ में जागरूकता हेतु थाना पुरवा पर अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी की अध्यक्षता में संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन ।

उन्नाव

परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 19 विवादित जोड़े आपसी कलह भुलाकर साथ रहने को हुए राजी।

उन्नाव

श्री सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव एवं विभिन्न थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क में पति-पत्नी के विवादित जोड़ों को बुलाया गया।

परिवार परामर्श केन्द्र, परिवार परामर्शदाताओं एवं महिला हेल्पडेस्क की टीम द्वारा उनकी काउंसलिंग करते हुए उनके बीच उपजे विवाद को खत्म कराया गया तथा परिवार को टूटने से बचाया।

तदोपरान्त परिवार परामर्श केन्द्र से 07, महिला थाना से 05, थाना औरास से 03, थाना मौरावां से 02, थाना सोहरामऊ व थाना अजगैन से 01-01 जोड़े को बिना विवाद साथ रहने के वादे के साथ विदा किया गया।

उपरोक्त पुनीत कार्य में डा0 आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श समिति एवं सलाहकारों मे श्री राजेन्द्र सिंह सेंगर, श्री अबरार हुसैन, श्रीमती प्रभा यादव, डा0 मनीष सिंह सेंगर, सहयोगी श्री शिवेन्द्र सिंह व अंकित सिंह एवं परिवार परामर्श केन्द्र से प्रभारी निरीक्षक परिवार परामर्श केन्द्र श्रीमती संतोष कुमारी सिंह, म0उ0नि0 मधु श्रीवास्तव, म0का0 मीनू सोलंकी, म0का0 आरती गौतम, म0का0 पूजा शर्मा, म0का0 लक्ष्मी सिंह, म0का0 श्वेता परमार, म0का0 जोनिका, म0का0 ज्योति, म0का0 अंजली शर्मा का विशेष योगदान रहा।

परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा सराहनीय पहल करते हुए सभी जोड़ों को जीवन भर साथ रहने हेतु मिठाई खिलाकर विदा किया गया।

Tv Bharatvarsh

Related Articles

Back to top button