Breaking News
सीएम योगी का  बड़ा बयान। दोषियों को सजा मिलेगी, घटना की जिम्मेदारी जवाबदेही तय होगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे में घायल हुए लोगों से बागला संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना ।Big Breking हाथरस काण्ड में मृतकों की सूची जारी ।हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में लगभग 100 लोगों की मौत । प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त की ।मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के दिए निर्देश।।भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संदर्भ में जागरूकता हेतु थाना पुरवा पर अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी की अध्यक्षता में संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन ।

Pm modiउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश सरकार

फ्लाइट लेट होने पर बोले EAC-PM के चेयरमैन बिबेक देबरॉय “Air India से तंग आ चुका हूं”:

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय ने टाटा के स्वामित्व वाली एअर इंडिया की सेवाओं के बारे में शिकायत करते हुए कहा कि एयरलाइन "निजीकरण से पहले बेहतर" थी.

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय ने टाटा के स्वामित्व वाली एअर इंडिया की सेवाओं के बारे में शिकायत करते हुए कहा कि एयरलाइन “निजीकरण से पहले बेहतर” थी.

नई दिल्ली: 

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय (Bibek Debroy ) ने शुक्रवार को एअर इंडिया को लेकर शिकायत की है. देबरॉय ने टाटा (TATA Group) के स्वामित्व वाली एअर इंडिया (Air India) की सेवाओं के बारे में शिकायत करते हुए कहा कि एयरलाइन “निजीकरण से पहले बेहतर” थी. फ्लाइट के लेट होने पर उन्होंने कहा- ‘मैं एअर इंडिया से अब तंग आ चुका हूं.’

जाने-माने अर्थशास्त्री बिबेक देबरॉय ने ट्वीट थ्रेड में कहा, ‘मुंबई से दिल्ली के लिए AI-687 की उड़ान में देरी के बाद मैं एअर इंडिया से तंग आ गया.’ एक ट्वीट का जवाब देते हुए एअर इंडिया ने कहा कि परिचालन संबंधी कारणों से उड़ान में देरी हो रही है.

देबरॉय ने ट्वीट किया, ‘एअर इंडिया से तंग आ चुका हूं. एआई 687 पर मुंबई से दिल्ली के लिए बुक किया था. डिपार्चर का निर्धारित समय 16.35 (4:35 बजे) था.  ETD बदलता रहता है. अब 19.00 (7 बजे) अभी जानकारी भी नहीं है. निजीकरण से पहले यह बेहतर था…,”

एक दूसरे ट्वीट में देबरॉय ने कहा- ‘यह एक सचेत निर्णय है कि मैं आगे भविष्य में कभी भी एअर इंडिया से सफर नहीं करूंगा.’ उन्होंने कहा- “यह निजीकरण से पहले तुलना में बहुत खराब है. कोई भी जिम्मेदार नहीं लगता है. एसटीडी हर 15 मिनट में बदल रहा है. काउंटर पर मौजूद कर्मचारी लगातार बयान बदल रहे हैं.’

देबरॉय ने यह भी कहा कि अधिक विमानों के ऑर्डर दिए जाने से स्वचालित रूप से सेवा में सुधार नहीं होता है. उन्होंने कहा, “मुंबई-दिल्ली एआई 687 नरक है, स्वर्ग नहीं. गेट पर चार घंटे. और देरी. ख़मीर की खुराक के साथ ग्राहक सेवा.”

 

Tv Bharatvarsh

Related Articles

Back to top button