Breaking News
सीएम योगी का  बड़ा बयान। दोषियों को सजा मिलेगी, घटना की जिम्मेदारी जवाबदेही तय होगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे में घायल हुए लोगों से बागला संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना ।Big Breking हाथरस काण्ड में मृतकों की सूची जारी ।हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में लगभग 100 लोगों की मौत । प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त की ।मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के दिए निर्देश।।भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संदर्भ में जागरूकता हेतु थाना पुरवा पर अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी की अध्यक्षता में संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन ।

उत्तर प्रदेशवायरल खबरशिक्षा विभाग

इन राज्यों में कोरोना वायरस के चलते हुए हों जायेगे एग्जाम रद्द UP Board के छात्र ध्यान दें !

एग्जाम रद्द UP Board के छात्र ध्यान दें !

उत्तर प्रदेश एजुकेशन बोर्ड ने 10वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम से पहले बुधवार को एग्जाम पैटर्न में बदलाव का ऐलान किया. स्टूडेंट्स को UP Board Class 10th Exam में कुल मिलाकर 70 सवालों का जवाब देना होगा.

इसमें से 50 सवाल डिस्क्रिप्टिव होंगे, जबकि 20 सवाल ऑब्जेक्टिव. अगर आसान भाषा में कहें तो डिस्क्रिप्टिव सवालों के जवाब उन्हें लिखित में देना होगा, जबकि ऑब्जेक्टिव सवाल मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन फॉर्मेट में होंगे. ऐसे में Board Exam के दौरान स्टूडेंट्स को मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन के लिए ओएमआर शीट भी दी जाएगी

यूपीएमएसपी रोल नंबर

.https://www.google.co.in/url?sa=t&source=web&rct=j&url=https://upmsp.edu.in/&ved=2ahUKEwiXsNKt5Nb8AhWIUGwGHcDxDuoQFnoECBQQAQ&usg=AOvVaw2JsoE-X290WdG6oktygyK_

यूपी बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि यूपी बोर्ड 10वीं क्लास एग्जाम में 20 नंबर के ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे. इन सवालों के जवाब ओएमआर शीट में देने होंगे. ये पहला मौका होगा, जब स्टूडेंट्स को आंसर बुकलेट के साथ-साथ जवाबों को ओएमआर शीट में भी लिखना होगा. यहां गौर करने वाली बात ये है कि अगर स्टूडेंट गलती से ओएमआर शीट भरना भूल जाते हैं, तो उनके पूरे 20 नंबर काट लिए जाएंगे. ऐसे में स्टूडेंट्स को बोर्ड एग्जाम के दौरान सावधानीपूर्वक ओएमआर शीट को भरना होगा. ओएमआर शीट का मूल्यांकन कंप्यूटर के जरिए किया जाएगा 

वेबसाइट पर अपलोड किए गए सैंपल OMR 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा ओएमआर शीट पर उत्तर देने के संबंध में निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं. यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल परीक्षा में इस्तेमाल होने वाले सैंपल ओएमआर शीट की उपलब्धता और इसे भरने के निर्देश उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (या है. पिछले एकेडमिक सेशन 2021-2022 में यूपी बोर्ड ने 9वीं क्लास के एग्जाम ओएमआर शीट पर करवाए थे. ये एग्जाम स्टूडेंट्स ने अपने-अपने स्कूलों में ही दिया था.

UP Board Time Table घोषित

इससे पहले, UPMSP ने 10वीं और 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम की तारीखों का ऐलान किया था. इसमें बताया गया कि बोर्ड एग्जाम की शुरुआत 16 फरवरी से होइन राज्यों में कोरोना वायरस के चलते हुए हों जायेगे एग्जाम रद्द UP Board के छात्र ध्यान दें !  जाएगी. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन एग्जाम का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. बोर्ड के मुताबिक, पहले शिफ्ट के एग्जाम सुबह 8 बजे से लेकर सुबह 11.15 बजे तक करवाए जाएंगे, जबकि दूसरी शिफ्ट के एग्जाम दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक होंगे.

https://www.google.co.in/url?sa=t&source=web&rct=j&url=https://upmsp.edu.in/ModelPaper.html&ved=2ahUKEwjk1KDJ5Nb8AhWiT2wGHYneD8AQFnoECAoQAQ&usg=AOvVaw2j7ONvCqCueoX6LwTV14N5

UP Board Exam Time Table के मुताबिक, यूपी बोर्ड हाईस्कूल एग्जाम 3 मार्च को खत्म हो जाएंगे, जबकि इंटर का आखिरी एग्जाम 4 मार्च को करवाया जाएगा. 10वीं क्लास का पहला एग्जाम हिंदी या एलिमेंट्री हिंदी का होगा, जबकि 12वीं क्लास के स्टूडेंट पहले एग्जाम के तौर पर हिंदी या मिलिट्री साइंस का पेपर देंगे. प्री बोर्ड और प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखों का ऐलान पहले ही हो चुका है.

यहां सभी किताबों के माडल पेपर फि्री में उपलब्ध कर सकते हैं 

https://www.google.co.in/url?sa=t&source=web&rct=j&url=https://upmsp.edu.in/ModelPaper.html&ved=2ahUKEwjk1KDJ5Nb8AhWiT2wGHYneD8AQFnoECAoQAQ&usg=AOvVaw2j7ONvCqCueoX6LwTV14N5

 

 

Tv Bharatvarsh

Related Articles

Back to top button