Breaking News
सीएम योगी का  बड़ा बयान। दोषियों को सजा मिलेगी, घटना की जिम्मेदारी जवाबदेही तय होगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे में घायल हुए लोगों से बागला संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना ।Big Breking हाथरस काण्ड में मृतकों की सूची जारी ।हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में लगभग 100 लोगों की मौत । प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त की ।मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के दिए निर्देश।।भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संदर्भ में जागरूकता हेतु थाना पुरवा पर अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी की अध्यक्षता में संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन ।

उत्तर प्रदेशकेंद्रीय गृह मंत्री

एक लाख करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा की बचत, हरियाणा में बोले शाह,भारत 2025 तक पेट्रोल में 20 फीसदी एथेनॉल मिलाने का लक्ष्य हासिल करेगा

भारत 2025 तक पेट्रोल में 20 फीसदी एथेनॉल मिलाने का लक्ष्य हासिल करेगा

करनाल: केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के करनाल में मंगलवार को कहा कि भारत 2025 तक पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण के लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब होगा। लोगों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की जा रही इथेनॉल परियोजना सहकारी चीनी मिलों की आय कैसे बढ़ाएगी।’ शाह ने हरियाणा सहकारी निर्यात हाउस (HAFED) में आयोजित एक कार्यक्रम में हरियाणा सहकारी विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद यह घोषणा की।

इथेनॉल प्रोजेक्ट से चीनी मिलों की आय बढ़ेगी’

शाह ने जिन प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया, उनमें सहकारी चीनी मिलों में संयंत्र स्थापित करने के लिए 150 करोड़ रुपये की इथेनॉल परियोजना भी शामिल है, जिसका उद्देश्य रोजाना 9,000 लीटर इथेनॉल का उत्पादन करना है। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की जा रही इथेनॉल परियोजना सहकारी चीनी मिलों की आय बढ़ाएगी।’ केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि इथेनॉल न सिर्फ हमारे देश में पेट्रोलियम उत्पादों के आयात को कम करने में मदद करता है, बल्कि बायोफ्यूल्स से पर्यावरण की रक्षा भी होती है।

‘2014 में इथेनॉल ब्लेंडिंग एक फीसदी से भी कम थी’

कांग्रेस के नेतृत्व वाली पिछली यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ‘2014 में नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के समय पेट्रोल और डीजल में इथेनॉल का मिश्रण एक प्रतिशत से भी कम था। आज, हम 10 प्रतिशत को पार कर चुके हैं। 2025 तक, नरेंद्र मोदी सरकार पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण के लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम होगी।’ उन्होंने आगे कहा कि कृषि उत्पाद बाजार समिति (APMC) के बेकार हो चुके अनाज का भी इथेनॉल की मदद से इस्तेमाल किया जाएगा और इससे ‘हमारे देश के आयात बिल में भारी कमी आएगी।’

‘सरकार इथेनॉल उत्पादन की समीक्षा कर रही’

बता दें कि देश में बेचे जाने वाले सभी पेट्रोल में 2025 तक 20 प्रतिशत इथेनॉल की उपलब्धता का लक्ष्य रखा गया है। पिछले साल अक्टूबर में पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा 20 फीसद इथेनॉल को पेट्रोल में मिलाने की समय सीमा को 5 साल कम करके 2025 किया गया था। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने तब कहा था कि 450 करोड़ लीटर इथेनॉल का उत्पादन हो रहा है और 400 करोड़ लीटर के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं। उन्होंने कहा था कि सरकार लगातार इथेनॉल उत्पादन की समीक्षा कर रही है।

जानें, इथेनॉल ब्लेंडिंग के क्या हैं फायदे

इथेनॉल प्रमुख बायोफ्यूल्स में से एक है, जो प्राकृतिक रूप से यीस्ट द्वारा चीनी के फरमेंटेशन या एथिलीन हाइड्रेशन जैसी पेट्रोकेमिकल प्रक्रियाओं के माध्यम से बनता है। इथेनॉल ब्लेंडिंग प्रोग्राम (EBP) का उद्देश्य कच्चे तेल के आयात पर देश की निर्भरता को कम करना, कार्बन उत्सर्जन में कटौती करना और किसानों की आय में वृद्धि करना है। भारत में पेट्रोल में इथेनॉल सम्मिश्रण 2013-14 में 1.53 प्रतिशत से बढ़कर 2019-20 में 5 प्रतिशत, 2020-21 में 8.10 प्रतिशत और अब 10.17 प्रतिशत हो गया है। (ANI)

सूरतः

भारत अगर 2025 तक पेट्रोल के साथ 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल करता है, तो देश को लगभग एक लाख करोड़ रुपए के बराबर विदेशी मुद्रा की बचत होगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पिछले नौ साल के दौरान राज्य में बदलाव लाने के लिए काफी काम किया है। शाह यहां सहकारिता क्षेत्र की पांच परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के सिलसिले में आए थे

एथेनॉल का बड़ा उत्पादक भारत

भारत दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, यूरोपीय संघ और चीन के बाद एथेनॉल का पांचवां सबसे बड़ा उत्पादक है. दुनियाभर में एथेनॉल का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर उपभोग के लिए किया जाता है, लेकिन ब्राजील और भारत जैसे देश इसे पेट्रोल में मिलाते हैं.

प्रधानमंत्री ने किया भाषण में जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक कार्यक्रम में इस उपलब्धि का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भारत ने पेट्रोल में 10 एथेनॉल के मिश्रण का लक्ष्य पूरा कर लिया है. पीएम मोदी ने कहा कि आपको जानकर गर्व होगा कि यह लक्ष्य तय सीमा से 5 महीने पहले ही पूरा कर लिया गया है

अमेरिका 55 प्रतिशत एथेनॉल का उत्पादन करता है

उन्होंने कहा कि कच्चे तेल के आयात पर निर्भरता कम करने के लिए जैव ईंधन अच्छा विकल्प है, जिसका उत्पादन वर्ष 2011-12 के 17.2 करोड़ टन से बढ़कर वर्ष 2021-22 में 21.2 करोड़ टन हो गया है. उन्होंने कहा दुनियाभर में इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं, भारत ने इसे हासिल करने के लिए स‍िस्‍टेमैट‍िक और वैज्ञानिक एथेनॉल नीति तैयार की है. शाह ने कहा, ‘इतने प्रयासों के बावजूद, अमेरिका 55 प्रतिशत एथेनॉल का उत्पादन करता है, ब्राजील 27 प्रतिशत और भारत तीन प्रतिशत का.

Tv Bharatvarsh

Related Articles

Back to top button