Breaking News
सीएम योगी का  बड़ा बयान। दोषियों को सजा मिलेगी, घटना की जिम्मेदारी जवाबदेही तय होगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे में घायल हुए लोगों से बागला संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना ।Big Breking हाथरस काण्ड में मृतकों की सूची जारी ।हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में लगभग 100 लोगों की मौत । प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त की ।मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के दिए निर्देश।।भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संदर्भ में जागरूकता हेतु थाना पुरवा पर अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी की अध्यक्षता में संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन ।

उत्तर प्रदेशराशन कार्डवायरल खबर

इस दिन से लागू होगी सुविधाए,राशन कार्ड धारकों के लिए खुश-खबरी, राशन कार्ड से अब ये चीजें भी मिलेगी फ्री

राशन कार्ड से अब ये चीजें भी मिलेगी फ्री

Ration Card Holders Good News :

राशन कार्ड धारकों के लिए यह खबर बहुत काम की है. केंद्र और राज्य सरकार की और से राशन कार्ड धारकों को कई प्रकार की सुविधाएं दी जाती है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को प्रति महीने 5Kg गेहूं फ्री बाटे जा रहें है. साथ ही राशन कार्ड धारकों के लिए राज्य सरकारों द्वारा कई प्रकार की योजनाए चलाई जा रही है!

हरियाणा सरकार 29 लाख बीपीएल (BPL) परिवारों को नए साल पर बड़ा तोहफ़ा देने जा रही है, सरकार इन परिवारों को पीला राशन कार्ड दे रही है. 29 लाख परिवारों को यह पीला राशन कार्ड मिलने से उनकी बल्ले-बल्ले हो जाएगी . और साथ ही सरकार ने बीपीएल राशन कार्ड के लिए सालाना न्यूनतम आय 1.20 लाख रु से बढ़ा कर 1.80 लाख रु कर दी है.

राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर

आपकों बता दे की सरकारी ने राशन कार्ड धारकों के लिए इस अपडेट से बीपीएल परिवारों की सख्या में बढ़ावा होगा, आइये जानते है, सरकार द्वारा सालाना आय के दाएरे को बढ़ाने से लाभार्थि परिवारों की संख्या बढ़ाकर 28.93 लाख हो गई है. अभी तक केवल बीपीएल परिवारों की संख्या 11.50 लाख थी.

अंत्योदय परिवारों को 35 किलो और BPL, ओपीएच पर‍िवार को 5 किलो अनाज 2 रुपये प्रति किलो की दर से द‍िया जाता है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत केंद्र सरकार की तरफ से प्रत्‍येक लाभार्थी को 5 क‍िलो गेहूं मुफ्त दी जाती है.

इस लिंक से लें जानकारी

https://nfsa.up.gov.in/Food/citizen/Default.aspx

https://nfsa.up.gov.in/Food/citizen/RationCardShop_Change_Print.aspx

Tv Bharatvarsh

Related Articles

Back to top button