Breaking News
सीएम योगी का  बड़ा बयान। दोषियों को सजा मिलेगी, घटना की जिम्मेदारी जवाबदेही तय होगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे में घायल हुए लोगों से बागला संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना ।Big Breking हाथरस काण्ड में मृतकों की सूची जारी ।हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में लगभग 100 लोगों की मौत । प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त की ।मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के दिए निर्देश।।भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संदर्भ में जागरूकता हेतु थाना पुरवा पर अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी की अध्यक्षता में संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन ।

उत्तरप्रदेशमनोरंजनलाइफस्टाइल

समर्थ नारी समर्थ भारत संगठन द्वारा मनाया गया हरितालिका महोत्सव

हरितालिका महोत्सव का आयोजन

उत्तर प्रदेश 

समर्थ नारी-समर्थ भारत  अखिल भारतीय संगठन आज संगठन के द्वारा तीसरे वर्ष भी हर्षोल्लास से हरियाली तीज मना कर जीवन में अपनी संस्कृति के प्रति विषेश रुझान दिखाई गई ।जहाँ एक तरफ श्रंगार के सामान पहचानने की होड लगी जिसमें प्रथम स्थान रेखा पाण्डेय जी ने पाया ।वही दूसरा स्थान होशिला गुप्ता जी ने पाया।वही दूसरी तरफ राज़मा और सोयाबीन के साबूत दानों को तीस सेकंड में सबसे ज्यादा कौन कांटे की मदद से अलग पात्र में डाल सका इस दौड में प्रथम स्थान अर्चना मिश्राजी ने पाया।दूसरा स्थान पाया।वहीं कजरी और लोक गीत जो परम्परा से कहीं विलुप्ति की तरफ बढ रहे हैं।समर्थनारियों ने जम कर अवधी,बनारसी, मिर्जापुरी कजरी अलका मिश्रा जी पुरस्कृत की गाई।ढोलक की थाप पर समर्थनारियों ने पारंम्परिक ढंग से नृत्य की प्रस्तुति भी दी।कार्यक्रम में 60 और 70 के दशक की हिरोइनों जैसा गैटप देते हुवे।1955 से 1990 के सावन ,बारिश, मेघा,नदियां, बादल,श्रंगार, झूला,बिरहा,व अन्य थीम पर नृत्य की प्रस्तुति अंजली श्रीवास्तव जी की प्रस्तुति को निर्णायक दल ने पुरस्कृत किया।पर्व हरियाली तीज का था तो इसमें 5 तरह के चयन सभी अलग- अलग महिलाओं के हुवे ।जिसमें 5वे नम्बर पर सुपर मैंचिंग में सरला वर्मा जी ने.पुरस्कार जीता। चौथे न० वौट अ मिस मैच निशा त्रिवेदी जी ने पुरस्कार जीता।तीसरे न.पर श्रंगार राधा रानी सा में सीमा सिहं पुरस्कार जीता।…2सरे न. पर जहां कम वहाँ हम में सोनी सिहं जी ने पुरस्कार जीता।सावन की हरियाली रानी (तीज क्वीन) प्रथम स्थान पाकर .शशी जोशी जी .पुरस्कार जीता।कार्यक्रम में निर्णायक अतिथि के रूप में मुम्बई से चल कर महिलाओं का उत्साह वर्धन करने भोजपुरी फिल्म निर्माता श्रीमती सबिता मिश्रा जी और लैक्मे ब्यूटी शैलून की उत्तर प्रदेश प्रबंधक श्रीमती अनीता मिश्रा जी का बडा योगदान रहा आपसब के साथ ही फतेहपुर बाराबंकी की डा०अंजू चन्द्रा जी मौजूद रही।कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीराधा रानी के श्री चरणों में पुष्प चढा कर और दीप जलाकर मंत्रों के द्वारा की गई।कार्यक्रम सम्पन्न होने पर सभी विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती नीरा सिन्हा वर्षा जी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि संगठन समर्थनारियों के सहयोग और विश्वास पर आप अपनी सनातन संस्कृति, और धर्म के प्रति आस्था का भाव समय समय पर जगा रहा है।संगठन द्वारा अलग अलग प्रदेशों में महिलाओं का चयन कर।राष्ट्र निर्माण के साथ व्यक्ति निर्माण की भावना से कार्य कर रहा है। संगठन की महिलाओं ने स्वरोजगार को जरूरत मन्द महिलाओं द्वारा उन्ही के घर पर शुद्धता के साथ प्रारंभ कराने का कार्य किया है।संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा जी ने संगठन के लक्ष्य की तरफ केद्रित होते हुए बताया। कि हम समर्थनारियों ने संकल्प लिया है कि हम भीख नही देगे।बल्कि उसके एवज में जरूरत मन्द महिलाओं के परिवार के सम्वर्धन के लिए संगठन की महिलाओं द्वारा एकत्रित धन राशी से कार्य प्रारंभ करने में सहयोग करते है।संगठन का लक्ष्य ,,शस्त्र से शास्त्र तक और रोटी से रोजगार तक का है।नीरा जी का कहना है भारत तब ही समर्थता की तरफ कदम बढायेगा जब भारत की जागरूक नारी शक्ति भारत के समस्त जन में भारत का विकास देखेगी।और स्वरोजगार की तरफ प्रेरित करेगी।संगठन की ओर से हरियाली तीज ,रक्षाबंधन,हरतालिका, हलछठ, जनामाष्टी की समस्त महिलाओं को शुभकामनाएं दीं साथ ही।*स्काईयोटल*को विशेष धन्वाद दिया।समस्त कार्यक्रम में आइ महिलाओं ने स्वादिष्ट व्यंजनों की और हरे भरे सुन्दर सजावट की, और समस्त स्टाफ को और आयी हुई अतिथि को विशेष धन्यवाद दिया। साथ ही मेंहदी कला से अपनी शिक्षा के लिए शुल्क एकत्रित करने वाली नेहा ने सभी के हाथों को सजाया उसको भी आभार समर्थनारियों द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में रामा जी द्वारा बनाया गया समर्थनारी संगठन का केक भेट स्वरूप देकर दिया गया।शुद्धता की परख समर्थनारियों के संग।कार्यक्रम में शामिल रहीं समस्त समर्थनारियां,दिव्या पाण्डेय,कमलेश राठोर,,होशिला गुप्ता,शशि जोशी,अल्पना श्रीवास्तव
सुनीता शर्मा,राजकुमारी रस्तोगी,बीना जी ,आशा जी,किरन शुक्ला,दीप्ति शलभ,किरन शुक्ला,सुधा शुक्ला,,विभा जैन,वीना जी
अंजू मिश्रा ,कुसुम प्रशान्त,,लक्ष्मी हजेला,माया यादव
संजना सिहं,नीलम निगम,निधि मिश्रा-बाजपेयी,सुनीता वर्मा,किरन सिहं व अन्य महिलाएं सम्मलित रहीं bhi।कार्यक्रम समापन पर इनर वील क्लब की अध्यक्ष व आयी हुई समस्त समर्थनारियों को बधाई दीयी।साथ ही स्काई होटल को विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया।

समर्थ नारी समर्थ भारत संगठन द्वारा मनाया गया हरितालिका महोत्सव।

Tv Bharatvarsh

Related Articles

Back to top button