Breaking News
सीएम योगी का  बड़ा बयान। दोषियों को सजा मिलेगी, घटना की जिम्मेदारी जवाबदेही तय होगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे में घायल हुए लोगों से बागला संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना ।Big Breking हाथरस काण्ड में मृतकों की सूची जारी ।हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में लगभग 100 लोगों की मौत । प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त की ।मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के दिए निर्देश।।भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संदर्भ में जागरूकता हेतु थाना पुरवा पर अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी की अध्यक्षता में संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन ।

Bihar chaurahaBihar NH 31Tahsil bighapurUnnao

एनएच 31 में गणेशीखेड़ा में कट न होने से व्यापारियों एवम यात्रियों में भारी रोष।बिहार तिराहा हुवा सुनसान। व्यापारी हलाकान ।

रोडवेज बसें भी नही आती बिहार ।2 किलोमीटर दूर आकमपुर में है कट।

बीघापुर उन्नाव
उन्नाव जनपद के तहसील बीघापुर से जाने वाले एनएच 31 ने जहां एक ओर उन्नाव से लालगंज का रास्ता आसान कर दिया है वही दूसरी ओर हजारों लोगों की रोजी रोटी भी छीन ली है ।
सैकड़ो लोग बेघर हो चुके है सैकड़ो लोगों के रोजगार समाप्त हो गए ।
बसे बसाए चौराहे और कस्बे सुनसान हो गए है और नए रास्ते के चालू होने से पुराने कस्बों के व्यापारी और छोटे दुकानदार को धंधे की मंदी खाए जा रही है ।

यही हाल तहसील बीघापुर मुख्यालय पाटन से 5 km रायबरेली रोड पर स्थित बिहार कस्बे का मामला है ।
पाटन से आते समय 1 km पहले रावतपुर में कट दिया है वही दूसरी ओर रायबरेली की तरफ से आने पर 2km पहले आकमपुर में कट दिया गया है जिससे रायबरेली से आने वाले साधन रोडवेज बस बिहार न आकर सीधे बाईपास से बाहर बाहर कानपुर चली जाती है ।

क्षेत्र के दर्जनों गांवों का मुख्य बाजार व आवागमन का मुख्य रास्ता बिहार है है मगर बिहार कस्बे में रोडवेज बसों और अन्य यात्री वाहनों के न आने से कस्बे के व्यापारियों पर भी बड़ा असर देखने को मिल रहा है ।यही नहीं रायबरेली व कानपुर से आने वाले यात्रियों को भी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है ।

कस्बे के सैकड़ो व्यापारी और नागरिकों ने जिलाधिकारी उन्नाव सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर गणेशीखेड़ा में कट बनवाने की मांग की है जिससे बिहार कस्बे से बसों और साधनों का आवागमन शुरू हो सके तथा कस्बे के दुकानदारों की दुर्दशा ठीक हो सके ।

व्यापारियों व क्षेत्रीय लोगों ने कहा है कि अगर हमारी मांग नही मानी गई तो हम लोग धरना प्रदर्शन करेंगे।

फिर भी नही मानी गई तो भूख हड़ताल भी करेंगे ।

Tv Bharatvarsh

Related Articles

Back to top button