Breaking News
सीएम योगी का  बड़ा बयान। दोषियों को सजा मिलेगी, घटना की जिम्मेदारी जवाबदेही तय होगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे में घायल हुए लोगों से बागला संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना ।Big Breking हाथरस काण्ड में मृतकों की सूची जारी ।हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में लगभग 100 लोगों की मौत । प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त की ।मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के दिए निर्देश।।भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संदर्भ में जागरूकता हेतु थाना पुरवा पर अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी की अध्यक्षता में संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन ।

Ashutosh ShuklaTahsil bighapurUnnaoउतर प्रदेशउत्तर प्रदेश सरकारउन्नावउन्नाव लोक सभा

अगर हिंदुस्तान में पटाखा फूटता है तो पाकिस्तान सफाई देता है। मोदीराज में आतंकवादियों और तमंचा वादियों में खौफ है बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

उन्नाव लोकसभा चुनाव में भगवंतनगर विधानसभा में आयोजित सभा में योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को निशाने पर लिया ।

भगवंतनगर उन्नाव
उन्नाव जनपद में लोकसभा चुनाव की एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को निशाने पर लिया।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा समाजवादी पार्टी की सरकार में युवाओं के हांथ में तमंचे होते थे वही भाजपा की सरकार में टेबलेट।

भाजपा सरकार में रसोई गैस की नही होती है कालाबाजारी ।कांग्रेस की सरकार में गैस सिलेंडर भरवाने के लिए बड़ी बड़ी लाइन लगानी पड़ती थी मगर भाजपा सरकार में रसोई गैस सभी को आसानी से उपलब्ध है ।

पूरे देश को आज देश के प्रधानमंत्री पर गर्व है ।हमारी सरकार ने गरीबों को आयुष्मान कार्ड के जरिए 5 लाख तक के इलाज को फ्री किया है 70 वर्ष के सभी नागरिकों को भी आयुष्मान कार्ड के दायरे में लाया गया है ।अब उनका भी इलाज फ्री होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है देश के अंदर व बाहर आतंकवादियों में खौफ है ।यही नहीं योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी की सरकार पर राम लला में हमले में शामिल आतंकियों के मुकदमे वापस लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग राम के विरोधी है जो राम के नही हुए वो तुम्हारे कब होंगे ।
मुख्यमंत्री ने उन्नाव जनपद के साहित्यकारों के नाम लेते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित का नाम भी जोड़ते हुए उन्नाव की धरती को माता चंद्रिका को नमन किया ।
काशी ,अयोध्या ,विंध्यवासिनी  धाम के साथ साथ बक्सर की मां चंद्रिका धाम को भी जोड़ते हुए विकास को गिनाया।और कार्यकर्ताओं से घर घर जाकर भाजपा को वोट देकर मोदी सरकार को पुनः बनाने की अपील ।

Tv Bharatvarsh

Related Articles

Back to top button