Breaking News
सीएम योगी का  बड़ा बयान। दोषियों को सजा मिलेगी, घटना की जिम्मेदारी जवाबदेही तय होगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे में घायल हुए लोगों से बागला संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना ।Big Breking हाथरस काण्ड में मृतकों की सूची जारी ।हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में लगभग 100 लोगों की मौत । प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त की ।मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के दिए निर्देश।।भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संदर्भ में जागरूकता हेतु थाना पुरवा पर अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी की अध्यक्षता में संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन ।

उत्तर प्रदेश सरकारजिलाधिकारी उन्नावजुर्मपुलिस अधीक्षकबृजेश पाठक उप मुख्यमंत्री

योगी सरकार में बीघापुर सरकारी अस्पताल के डाक्टर भईया के कहने से बनाते है फर्जी मेडिकल

मरीज कैसी भी स्थित में हो ,होगा वही जो भईया जी कहेंगे

बीघापुर उन्नाव
भले ही अपराधियों में  योगी का  भीषण खौफ है उत्तर प्रदेश में  या तो अपराधी आत्मसमर्पण कर रहे है या तो प्रदेश छोंड़ कर बाहर भाग रहे है।

परन्तु ऐसे भी सरकारी मुलाजिम है जिनके ऊपर योगी जी के बुलडोजर का कोई भी खौफ नहीं है।

“जो आज भी अपने पुराने ढर्रे पर चल रहे है और भईया के कहने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बीघापुर के डाक्टर बनाते है फर्जी मेडिकल कौन है” भईया “?जिसके आगे योगी जी के निर्देश बौने साबित हो रहे है “


मामला उन्नाव जनपद के बीघापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का है जहां के एक डाक्टर का आडियो वायरल हो रहा है जिसमें डाक्टर साहब मरीज के परिजन से मोबाईल पर  बात करते हुये कह रहे है की अगर मै अपने मन से मेडिकल करता तो सही सही करता मगर भईया के कहने से किया इसलिये गड़बड़ हो गई।और यही नही उपर से उसे रिमेडीकल कराने के लिये पुलिस अधीक्षक के पास जाने को कह रहे है अपनी गलती भी मान रहे है मगर उनका कहना कि उन्होने की जो उन्होने किया है वो भईया के कहने से किया है कौन है भईया ?जो इतने प्रभावी है कि डाक्टर भी अपने कर्तव्य को भूल कर भईया के कहने से फर्जी मेडिकल बना देते है मरीज की चिंता भी नहीं करते है की उसकी जान भले चली जाय मगर भईया के आदेश का पालन जरुर होगा। उत्तर प्रदेश में भले योगी ही योगी जी मुख्यमंत्री हो उन पर कोई असर नहीं पड़ता।

बीघापुर में है तैनात डाँ.विनोद जो कि बीघापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजों का  इलाज, मेडिकल, भईया के कहने पर ही करते है ।
बरदहा गाँव निवासी राकेेेश कुमार को गांव के ही कुुुछ लोगों ने थाना बारा सगवर आते समय घात लगाकर हमला कर दिया था जिसमें राकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे तथा उसके कई घाव थे जब घायल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीघापुर पहुंचा तो वहां उस समय ड्यूटी पर उपस्थित  डॉक्टर विनोद ने मेडिकल तो किया परंतु सिर पर गंभीर चोट होने के बाद भी ना तो जिला अस्पताल रिफर किया और न ही मेडिकल में एक्सरे , सीटी स्कैन के लिए एडवाइस लिखा । जब उनसे घायल के परिजन ने फोन पर बात की तो उन्होंने कहा की मैं तो चाहता था कि सही-सही मेडिकल कर दूं परंतु क्या करूं भैया के कहने से मेडिकल किया जिसे सब गड़बड़  हो गई । यह बात  डॉ विनोद मोबाइल पर कह रहे है जिसकी रिकार्डिंग वाइरल हो रही है ।पीड़ित के परिजनों ने योगी आदित्यनाथ ,उप मुख्यमंत्री को दिये गये शिकायती पत्र आरोपी डाक्टर के खिलाफ कार्यवाही की माँग की है ।
योगी सरकार में कौन है भईया जिसके हिसाब से बीघापुर के सरकारी  डाक्टर बनाते है  फर्जी मेडिकल ?

 

 

Tv Bharatvarsh

Related Articles

Back to top button