जुर्मथाना गाजीपुर

राजधानी लखनऊ में पूर्व IAS देवेंद्र नाथ दुबे के पत्नी की हत्या।

गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर की घटना।

लखनऊ  उत्तर प्रदेश
पूर्व IAS देवेंद्र नाथ दुबे के पत्नी की हत्या।

पत्नी मोहिनी दुबे की लूट के बाद निर्मम हत्या।
इंदिरा नगर आवास पर पत्नी के गले में फंदा मिला।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर की घटना।
देवेंद्र नाथ दुबे रायबरेली के जिलाधिकारी रहे हैं
इलाहाबाद के मंडलायुक्त रह चुके हैं देवेंद्र नाथ दुबे
घर में आलमारियां खुली थीं, पत्नी के गले में फंदा मिला।
रिटायर्ड आईएएस अधिकारी देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी की हत्या आज सुबह तब हो गई जब वो रोज के अनुरूप गोल्फ खेलने के लिए गोल्फ कोर्स गए थे।
देवेंद्र नाथ दुबे की 58 वर्षीय पत्नी मोहिनी दूबे की हत्या लूटपाट के बाद हुई है।
देवेंद्र नाथ दुबे जब सुबह बाहर से लौट कर आए तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा खुला है, उन्होंने अपनी पत्नी को आवाज दी लेकिन उधर से पलट कर कोई आवाज नहीं आई, जिसके बाद वह घर में ऊपर गए तो देखा कि पत्नी मोहिनी का शव बाथरूम के बगल में बने चेंजिंग रूम में पड़ा है, जिसके बाद उन्होंने शोर मचाया तब आस के लोग पहुंचे और फिर पुलिस को बुलाया गया।
घटना की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस के अधिकारियों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के जेसीपी क्राइम आकाश कुलहरी ने घटनास्थल पर पहुंच कर शुरुवाती जांच के बाद मीडिया से बातचीत में बताया कि लखनऊ के थाना गाजीपुर के सेक्टर 20 में रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र नाथ दुबे अपनी पत्नी के साथ रहते थे. वह आज सुबह गोल्फ खेलने गए थे और लगभग 10:00 बजे के करीब घर आए तो अपनी पत्नी मोहनी दुबे को एक कमरे में मृत हालत में पाया।
जांच में जुटी पुलिस 
आकाश कुलहरी ने बताया कि डेड बॉडी को सील करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
चार टीमें क्राइम ब्रांच की, डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक सेल के साथ मौके का निरीक्षण किया गया है और पूछताछ किया गया है।
उन्होंने कहा प्रथम दृष्टया अभी कुछ भी कहना उचित नहीं होगा. जांच अभी चल रही है।
मिली तहरीर के अनुसार जेवरात लूटने की भी बात कही गई है. साथ ही घर का सीसीटीवी के डीवीडी को भी अपराधी अपने साथ लेकर चले गए हैं।
घटना की विवेचना के कई पहलू होते हैं और अभी शुरुआती स्तर पर जांच है।
मौके से फिंगरप्रिंट्स भी एकत्रित किए गए हैं और यह ओपन एंडेड इन्वेस्टिगेशन है।
उन्होंने कहा हम किसी पॉसिबिलिटी से इनकार नहीं करते हैं।
पुलिस कर रही पूछताछ 
पुलिस ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी के दो संदिग्ध नजर आए हैं।
पुलिस को शक है कि इनमें से किसी व्यक्ति ने हत्या की हो सकती है और पुलिस उनका पता कर रही है।
पुलिस ने कहा कि देवेंद्र दुबे के घर पर एक किराएदार भी रहता था, जो कि तीन दिन पहले ही घर खाली कर गया है।
पुलिस उससे भी बात कर रही है।
जानकारी में भी पता चला कि देवेंद्र दुबे के घर पर दो ड्राइवर और चार नौकर काम करते थे।
उनमें से ड्राइवर रवि और उसका भाई अखिलेश उनके घर में ही रहता था. इनको भी पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Tv Bharatvarsh

Related Articles

Back to top button