Breaking News
सीएम योगी का  बड़ा बयान। दोषियों को सजा मिलेगी, घटना की जिम्मेदारी जवाबदेही तय होगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे में घायल हुए लोगों से बागला संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना ।Big Breking हाथरस काण्ड में मृतकों की सूची जारी ।हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में लगभग 100 लोगों की मौत । प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त की ।मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के दिए निर्देश।।भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संदर्भ में जागरूकता हेतु थाना पुरवा पर अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी की अध्यक्षता में संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन ।

Uncategorized

मुस्लिम शिक्षक ने मां दुर्गा की आरती कर दिया धार्मिक सदभाव का संदेश

बीघापुर के एमएम पब्लिक स्कूल में मनाया गया नवरात्रि तथा दशहरा उत्सव

बीघापुर उन्नाव
मुस्लिम शिक्षकों ने मां दुर्गा की आरती कर सद्भाव का संदेश दिया।

 

जनपद उन्नाव के तहसील बीघापुर के गौरी गांव स्थित एम एम पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को नवरात्रि एवं दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया गया।

स्कूल के मुस्लिम शिक्षक मो. अफजल और शिक्षिका अंजुम बेगम समेत सभी ने मां दुर्गा के वेश में सजी कक्षा चार की छात्रा अमृता की आरती कर सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश दिया।

छात्राओं और शिक्षिकाओं ने जमकर डांडिया पर डांस किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर देवी मां की आराधना की।

नव दुर्गा के वेश में सजी रिया, ऋचा, तनू, प्रत्यक्षा, आनंदी, गरिमा, सोनाक्षी, काव्या, रत्नश्री ने भजन की धुन पर समूह नृत्य पेश किया।
छात्र शिवांश ने महिषासुर का रोल अदा किया। कार्यक्रमों की प्रस्तुति के बाद दशहरा उत्सव मनाया गया। रावण दहन होते ही पूरा स्कूल परिसर पटाखे की आवाजों से गूंज उठा।
जय श्री राम के जयकारे भी बच्चों ने गुंजाए।
प्रबंधक गौरव अवस्थी ने सभी को नवरात्रि और दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए बुरी आदतें छोड़ने और अच्छी आदतों को अपनाने का आह्वान किया।
इस मौके पर शिखर अवस्थी , डॉ. कुसुमलता द्विवेदी, प्रधानाचार्य श्रीमती शिवानी सिंह, शिक्षिका जूही सिंह, प्रियंका श्रीवास्तव, राजकुमार, रजत गुप्ता, सोनाली सिंह, रश्मि सिंह, ललिता प्रजापति, अजीत सिंह सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

Tv Bharatvarsh

Related Articles

Back to top button