Breaking News
सीएम योगी का  बड़ा बयान। दोषियों को सजा मिलेगी, घटना की जिम्मेदारी जवाबदेही तय होगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे में घायल हुए लोगों से बागला संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना ।Big Breking हाथरस काण्ड में मृतकों की सूची जारी ।हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में लगभग 100 लोगों की मौत । प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त की ।मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के दिए निर्देश।।भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संदर्भ में जागरूकता हेतु थाना पुरवा पर अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी की अध्यक्षता में संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन ।

उत्तर प्रदेश सरकारउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

छात्रा के मोबाइल छीनने वाले का पुलिस ने किया इनकाउंटर

छात्रा की मोबाइल छीनने के दौरान घायल होने के बाद हो गई थी मौत ।

गाजियाबाद उत्तर प्रदेश
जिले में स्थित NH-9 पर शुक्रवार को झपटमारों में मोबाइल लूट के दौरान ऑटो से गिरकर घायल हुई छात्रा कीर्ति की रविवार को मौत हो गई।
अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूटेरे जितेंद्र उर्फ जीतू को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। 

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के बाद बदमाश घायल हो गया था। घायल अवस्था में पहले उसके सीएचसी डासना में भर्ती कराया, जहां से उसको संजय नगर के सयुक्त अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन स्थिति में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने बदमाश को जिला एमएमजी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया।
जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएमएस डाक्टर मनोज कुमार चतुर्वेदी के मुताबिक लुटेरे के शरीर में कई गोलियों के निशान है।

डीसीपी ग्रामीण विवेक ने बताया कि रविवार आधी रात के बाद करीब दो बजे गंग नहर पटरी मार्ग पर चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया तो दोनों भागने लगे।

पुलिस टीम द्वारा पीछा करते बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक दारोगा के गोली लग गई।
जवाबी कार्रवाई में जितेंद्र उर्फ जीतू को गोली लगी, जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया।
जीतू को अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उसे तीन गोली लगी थीं। जीतू व उसके साथी की ओर से चलाई गई गोली दारोगा भानु प्रकाश को लगी है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बदमाश पर चोरी और लूट के थे 12 मुकदमे

पुलिस ने यह भी बताया कि जीतू के खिलाफ लूट और चोरी के 12 मुकदमे दर्ज हैं। थाना मसूरी से उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है। छात्रा से लूट के मामले में डीसीपी ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
 
बता दें की शुक्रवार को 19 वर्षीय कीर्ति का मोबाइल छीनते समय वह आटो से गिरकर घायल हो गई थी। रविवार को उपचार के दौरान कीर्ति की मौत हो गई। कीर्ति हादसे के बाद से ही वेंटिलेटर पर थी और 50 घंटे इलाज के बाद रविवार देर शाम को सात बजकर 40 मिनट पर दम तोड़ दिया ।
वहीं, पुलिस विभाग ने इस मामले में लापरवाही के लेकर मसूरी थाने के एसएचओ रविंद्र चंद पंत को निलंबित कर दिया और थाने में तैनात इंस्पेक्टर तनवीर आलम और पुनीत कुमार को लाइन हाजिर कर दिया।

Tv Bharatvarsh

Related Articles

Back to top button