Breaking News
सीएम योगी का  बड़ा बयान। दोषियों को सजा मिलेगी, घटना की जिम्मेदारी जवाबदेही तय होगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे में घायल हुए लोगों से बागला संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना ।Big Breking हाथरस काण्ड में मृतकों की सूची जारी ।हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में लगभग 100 लोगों की मौत । प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त की ।मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के दिए निर्देश।।भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संदर्भ में जागरूकता हेतु थाना पुरवा पर अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी की अध्यक्षता में संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन ।

थाना बिहार

पुलिस ने किया गोकसी की घटना का खुलासा

चार अभियुक्त गिरफ्तार ।चौकी इंचार्ज पाटन ने पुलिस टीम के साथ किया आरोपियों को गिरफ्तार ।

बिहार उन्नाव
उन्नाव जनपद के बिहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत  तहसील बीघापुर मुख्यालय पाटन के पीछे हुए गोकसी  के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है ।
विगत दिनों तहसील के पीछे तस्करों ने गो कसी की घटना को अंजाम दिया था ।जो प्रशासन के लिए एक बहुत बड़ा चैलेंज था ।जिसको स्वीकार करते हुए पुलिस ने एक हफ्ते के अंदर घटना का खुलासा कर दिया है ।
घटना का मुकदमा 4 अक्तूबर को थाना बिहार में गो बध निवारण अधिनियम के अंतर्गत दर्ज हुआ था ।
पुलिस ने घटना में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है ।जिसमें मोहित पासी पुत्र रामशंकर निवासी नादुलन खेड़ा ।शैलेश पासी पुत्र सर्वेश निवासी नादुलंखेड़ा छोट्टन पासवान पुत्र बिंदाप्रसाद निवासी ओसियां तथा गुड्डू  पुत्र नासिर निवासी सनगांव  थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर शामिल है ।

Tv Bharatvarsh
Back to top button