Breaking News
सीएम योगी का  बड़ा बयान। दोषियों को सजा मिलेगी, घटना की जिम्मेदारी जवाबदेही तय होगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे में घायल हुए लोगों से बागला संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना ।Big Breking हाथरस काण्ड में मृतकों की सूची जारी ।हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में लगभग 100 लोगों की मौत । प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त की ।मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के दिए निर्देश।।भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संदर्भ में जागरूकता हेतु थाना पुरवा पर अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी की अध्यक्षता में संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन ।

Uncategorized

राजनाथ सिंह लखनऊ से होंगे भाजपा प्रत्याशी ।आज की बड़ी खबरें ।

बांसुरी स्वराज भी नई दिल्ली से होंगी प्रत्याशी ।

देश की बड़ी खबरे
लखनऊ: लखनऊ से राजनाथ सिंह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, आज तड़के हुई बीजेपी की बैठक में फैसला।
राजनाथ सिंह अपनी सीट लखनऊ से चुनाव लडेंगे।, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से इलेक्शन लड़ेंगे।

 

लखनऊ- एक लाख से ज्यादा की आबादी झेलेगी बिजली संकट, लखनऊ के कई इलाकों में आज रहेगा बिजली संकट,मल्हौर, इस्माईलगंज,खदरा, बालू अड्डा में रहेगी कटौती,लेसा RDS योजना के तहत जजर्र तार पोल को बदलेगा,सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली का रहेगा संकट।
लखनऊ- कॉफी टेबल बुक का विमोचन, CEC राजीव कुमार ने पुस्तक का विमोचन किया,विधानसभा के तिलक हॉल में पुस्तक विमोचन।
बरेली- अशरफ के साले सद्दाम, उसके गुर्गों पर लगा गैंगस्टर, 11 लोग थे गैंग में शामिल, सभी की संपत्ति की जाएगी जब्त, अशरफ के गैंग में जेल के कई पुलिसकर्मी भी थे शामिल,बिथरी चैनपुर थाना पुलिस ने की कार्रवाई ।
रायबरेली- ठेकेदार की लापरवाही से बड़ा हादसा,तेज रफ्तार अनियंत्रित कार खाई में गिरी, निमार्णाधीन पुलिया में बैरिकेडिंग न होने से हादसा, कार में सवार चार लोग घायल हुए, घायलों की हालत गंभीर, लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर, बछरावां थाना के बिशुनपुर गांव के पास की घटना।
मिर्जापुर – युवक की गला रेत कर हत्या, मंदिर के बगल में हुई युवक की हत्या, धारदार हथियार से हत्या कर फेंका गया शव, रात में घर से सामान लेने निकला था युवक, सुबह खेत में मिला लहूलुहान शव, भारी संख्या में पुलिस फोर्स घटनास्थल पर मौजूद,जिगना थाना क्षेत्र के कसघना मदनपुर की घटना।
अयोध्या- बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां की गला दबाकर की हत्या, सोशल वर्कर रंगकर्मी गोपाल कृष्ण वर्मा ने की हत्या,कोतवाली में किया आत्मसमर्पण,चार पेज का पत्र लिखकर किया कुबूलनामा,पत्र में लिखा काफी कर्ज में डूब गया था,बुजुर्ग मां बीमार चल रही थी ,मां और बेटे दोनों अवसाद में चल रहे थे- पुलिस, कोतवाली नगर के टेढ़ी गली चौक का मामला।
फर्रुखाबाद – मेला रामनगरिया क्षेत्र में गंगा तट पर गंदगी का अंबार, मेला रामनगरिया में बनाए गए शौचालय की गड्ढे खुले,गड्ढे खुले होने से गोवंश गहरे गड्ढों में गिर रहे,पूरे मेला क्षेत्र में गंदगी की भरमार,कादरी गेट के पांचाल घाट गंगा नदी तट का मामला।
कानपुर देहात – तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, ऑटो में फंसे चालक को निकाला गया बाहर, गंभीर घायल ऑटो चालक अस्पताल में भर्ती,राजपुर क्षेत्र के जल्लापुर सिकन्दरा के पास की घटना।
इटावा- आसमान से गिरा जीपीएस रिमोट लगा गुव्बारा, गुब्बारे के पीछे चाइना और कोरियन भाषा में कुछ लिखा, जीपीएस जैसी डिवाइस में वेदर लिखा हुआ है, गिरने के बाद भी रेड लाइट जलती हुई आई नजर, गुब्बारे के आसपास पड़े मिले कई डिवाइस, गुब्बारा गिरने से पहले गुजरा था कोई जहाज- ग्रामीण, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने कब्जे में लिया, जांच जारी, इटावा के थाना बलरई क्षेत्र के बाउथ गांव का मामला।
नोएडा – सोसायटी में गार्ड और रेज़िडेंट के बीच जमकर मारपीट, गार्डों ने लाठियों से रेज़िडेंट को पीटा, एक गार्ड को रेज़िडेंट ने पीटा, पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था विवाद , महिलाओं और महिला गार्ड के बीच भी हुई मारपीट, पीड़ित रेज़िडेंट ने 4 गार्डों पर दर्ज कराई FIR, पारस टेरिया सोसायटी में बवाल का वीडियो वायरल, सेक्टर-142 थाना क्षेत्र की घटना।
ग्रेटर नोएडा – चेकिंग के दौरान 3 शातिर बदमाशों से हुई मुठभेड़,1 बदमाश के पैर में लगी पुलिस की गोली ,पुलिस ने हॉस्पिटल में कराया भर्ती, 2 बदमाश फरार,कब्जे से चोरी की कार, 1 अवैध तमंचा बरामद ।
नोएडा- सालों से फंसी हुई रजिस्ट्रियां आज से होंगी शुरू,नोएडा में प्रथम फेज में 3200 रजिस्ट्रियां होंगी , ग्रेटर नोएडा में प्रथम फेज में 10283 रजिस्ट्रियां होंगी , नोएडा के 37 बिल्डरों ने बकाए की 25% राशि जमा की,37 बिल्डरों ने तकरीबन 30 करोड़ जमा कराए हैं , ग्रेनो में 17 बिल्डरों ने 35 करोड़ रुपए जमा कराए , आज सेक्टर 77 जेनिथ सोसाइटी में रजिस्ट्री कैम्प लगा, अमिताभ कांत कमेटी में लिए गए फैसलों के बाद रजिस्ट्री , जिले में सालों से लगभग 2 लाख रजिस्ट्रियां रुकी हुई हैं, डिवाइन इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर 108 के प्रोजेक्ट्स में होगी रजिस्ट्री, कैपिटल इंफ्रा, एम्स आरजी सेक्टर 75, HR ओरेकल सेक्टर 77, गुलशन होम्स, एक्सप्रेस बिल्डर सेक्टर 77 में होगी रजिस्ट्री,ग्रेनो के JSS बिल्डकॉन,ननराला वर्ल्ड, एसएजी, स्टार सिटी,ट्राइडेंट, गुलशन होम्स, निराला इंफ्रास्ट्रक्चर,पंचशील बिल्डटेक, पूर्वांचल प्रोजेक्ट, श्रीधर बिल्डर के प्रोजेक्ट में रजिस्ट्री होगी।
नोएडा – नोएडा और ग्रेटर नोएडा मे दो अलग-अलग लिफ्ट हादसे हुए, सेक्टर-142 की गुलशन इकेबाना सोसाइटी में लिफ्ट फंसी, लिफ्ट में खराबी के चलते दो बच्चे लिफ्ट में फंसे रहे, लोगों की मदद से बच्चों को लिफ्ट बाहर निकला गया, दूसरा हादसा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हुआ, नेबुला बिजनेस सेंटर के लिफ्ट में 5 लोग 1 घंटे तक फंसे रहे, लिफ्ट के अंदर लगे सुरक्षा उपकरणों ने नहीं किया काम, दमकल कर्मियों ने फंसे लोगों को बाहर निकाला,लिफ्ट के रखरखाव में लापरवाही बरतने का आरोप।
कन्नौज – पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव, पुलिस ने शव उतरवा कर शुरू की जांच,छिबरामऊ क्षेत्र के खुबरियापुर का मामला ।
दिल्ली- JNU के अंदर एक बार फिर हंगामा और बवाल,कल रात 2 पक्षों के बीच में विवाद के बाद हंगामा,दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला किया।
दिल्ली- लखनऊ से राजनाथ सिंह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, आज तड़के हुई बीजेपी की बैठक में फैसला, राजनाथ सिंह अपनी सीट लखनऊ से चुनाव लडेंगे, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से इलेक्शन लड़ेंगे।
कन्नौज लोकसभा से सुब्रत पाठक को फिर टिकट।
मनोज तिवारी उत्तर-पूर्वी दिल्ली से लड़ेंगे चुनाव- सूत्र।
ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना-शिवपुरी सीट से चुनाव लड़ेंगे – सूत्र,
नई दिल्ली सीट से बांसुरी स्वराज लड़ेंगी चुनाव – सूत्र, सुषमा स्वराज की बेटी हैं बांसुरी स्वराज।

Tv Bharatvarsh

Related Articles

Back to top button