Unnaoउन्नाव लोक सभाजिलाधिकारी उन्नाव

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल एवं गुणवत्तापूर्ण संपन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न

निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा क्षेत्र 33,उन्नाव हेतु नामित माननीय प्रेक्षक( सामान्य )श्री ए बाबू द्वारा कार्मिकों को किया गया संबोधित

उन्नाव 
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल एवं गुणवत्तापूर्ण संपन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण आज सरस्वती विद्या मंदिर पूरनदास नगर में प्रातः 9 बजे से अपराह्न 1 बजे तक एवं अपराह्न 2 बजे से सायं 6 बजे तक दो पालियों में कराया गया ।

प्रथम पाली में 197 पोलिंग पार्टी एवं द्वितीय पाली में 198 से 384 तक कुल 1576 प्पीठासीन प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया एवं ईवीएम संचालन का प्रशिक्षण सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग इ० जयसिंह एवं ज़िला प्रशिक्षण अधिकारी रामबहल द्वारा एलईडी के माध्यम से भी दिया गया ।तदुपरांत 30 कक्षों में तैनात तीन तीन मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ईवीएम का संचालन सिखाया गया कक्षों में प्रश्नपत्र द्वारा टेस्ट भी लिया गया ।

निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा क्षेत्र 33,उन्नाव हेतु नामित माननीय प्रेक्षक( सामान्य )श्री ए बाबू द्वारा कार्मिकों को संबोधित करते हुए बताया गया कि प्रस्थान स्थल पर मतदान हेतु ईवीएम प्राप्त कर ईवीएम को भलीभाँति जाँच करनी चाहिए और कार्मिकों को निर्वाचन प्रक्रिया जैसे अभिकर्ताओं की नियुक्ति ,मॉकपोल ईवीएम सीलिंग आदि की पूरी जानकारी होनी चाहिए ।उन्होंने ट्रेनर को निर्देशित किया कि कार्मिकों को स्वयं का मतदान करने हेतु पोस्टल बैलट / ईडीसी की जानकारी बार बार दी जाये ।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी/ज़िलाधिकारी गौरांग राठी ने कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन अत्यंत संवेदनशील प्रक्रिया है थोड़ी सी लापरवाही से जनपद उन्नाव की छवि धूमिल हो सकती है इसलिए आप ज़िम्मेदारी से प्रशिक्षण प्राप्त करे ।
मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीना ने बताया कि ज़िलाधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में महिला मतदान कार्मिकों के छोटे बच्चों की प्रशिक्षण के दौरान देख भाल हेतु प्रशिक्षण स्थल पर देखरेख की व्यवस्था की जायेगी ताकि महिला कार्मिक शांतिपूर्ण तरीक़े से प्रशिक्षण प्राप्त कर सक़ें।
आज प्रथम पाली में 21 एवं द्वितीय पाली में 23 अनुपस्थित रहे कुल 44 कार्मिकों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही कराई जा रही है ।
प्रशिक्षण ज़िला विकास अधिकारी संजय कुमार पांडेय ,बेसिक शिक्षाधिकारी श्रीमती संगीता सिंह ,डीओ पीआरडी एवं डीसी मनरेगा उपस्थित रहे ।एलईडी संचालन दिलीप कुमार जेई एमआई के द्वारा कराया गया।
जनपद उन्नाव से TV भारतवर्ष न्यूज़ नेटवर्क के लिए एडिटर श्री मुनेश शुक्ला जी के साथ ब्यूरो अभिषेक मिश्रा की एक रिपोर्ट!!!

Tv Bharatvarsh

Related Articles

Back to top button