Breaking News
सीएम योगी का  बड़ा बयान। दोषियों को सजा मिलेगी, घटना की जिम्मेदारी जवाबदेही तय होगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे में घायल हुए लोगों से बागला संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना ।Big Breking हाथरस काण्ड में मृतकों की सूची जारी ।हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में लगभग 100 लोगों की मौत । प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त की ।मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के दिए निर्देश।।भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संदर्भ में जागरूकता हेतु थाना पुरवा पर अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी की अध्यक्षता में संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन ।

जिलाधिकारी उन्नाव

बरसात में दीवार गिरने से सात लोग घायल

रघुनाथपुर गाँव की घटना ।जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल पहुँचकर जाना घायलों का हाल

बीघापुर उन्नाव
भारी बारिश के चलते तहसील बीघापुर के ग्राम रघुनाथपुर में दीवार गिरने से घायल हुए 7 बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती  किया गया है ।

जानकारी के अनुसार  दीवार पर छप्पर रखा था , जिसके नीचे बच्चे बैठे थे ।
उक्त घटना का संज्ञान लेते हुए डीएम अपूर्वा दुबे ने एसपी दिनेश त्रिपाठी के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चों का हाल-चाल जाना और बच्चों के अविभावकों से बात-चीत की ।

घायल बच्चों के इलाज में लगे डॉक्टरों से स्थिति के बारे में जानकारी ली , जिसमें चिकित्सकों ने बच्चों की स्थिति को खतरे से बाहर बताया है ।डॉक्टरों ने कहा है कि बच्चों का अच्छा ट्रीटमेंट किया जा रहा है
रघुनाथपुर में दीवार गिरने से सात लोग घायल।जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल पहुंचकर जाना घायलों का हाल
इस मौके पर डीएम ने मौके पर मौजूद सीएमओ तथा सीएमएस को सख़्त निर्देश दिए हैं कि बच्चों के बेहतर इलाज के समुचित प्रबन्ध किए जाएं ।
घायलों का विवरण
1.नीरज पुत्र ओम प्रकाश- 17 वर्ष ।
2.राजेन्द्र पुत्र राजकुमार- 17 वर्ष ।
3.नीलेश पुत्र महेश- 15 वर्ष ।
4.विकास पुत्र प्रह्लाद- 17 वर्ष ।
5.प्रद्युम्न पुत्र कमलेश- 18 वर्ष ।
6. प्रदीप पुत्र कमलेश- 14 वर्ष ।
7.दीपांशु पुत्र ज्ञानप्रकाश- 7 वर्ष ।

Tv Bharatvarsh

Related Articles

Back to top button