UnaaoUnaao policeUnnaoउन्नावजन्माष्टमीजिलाधिकारी उन्नाव

भव्यता और भक्ति भावना के साथ पुलिस लाइन में मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव।

परंपरागत ढंग से उन्नाव रिज़र्व पुलिस लाइन परिसर में पूरी भक्ति भावना के साथ भक्ति नृत्य व संगीत की मनोरम प्रस्तुतियों, पूजन अर्चन के माध्यम से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन हुआ।

उन्नाव

भव्यता और भक्ति भावना के साथ पुलिस लाइन में मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव।

परंपरागत ढंग से उन्नाव रिज़र्व पुलिस लाइन परिसर में पूरी भक्ति भावना के साथ भक्ति नृत्य व संगीत की मनोरम प्रस्तुतियों, पूजन अर्चन के माध्यम से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन हुआ।

मुख्य अतिथि  गौरांग राठी जिलाधिकारी  उन्नाव व पूरे महा आयोजन की अध्यक्षता कर रहे  सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक  उन्नाव ने मंचीय कार्यक्रमों में मनमोहक प्रस्तुतियों का अवलोकन और उपहार भेंट कर सभी प्रतिभाओं और कलाकारों का उत्साहवर्धन करने के बाद पुलिस लाइन परिसर के मंदिर में हवन पूजन अर्चन के बाद सस्वर मंत्रोच्चरण के मध्य जन्मोत्सव मनाया।

वामा सारथी जनपदीय अध्यक्षा श्रीमती इंदिरा मीना,  प्रेमचंद अपर पुलिस अधीक्षक महोदय दक्षिणी,  अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरी, श्रीमती सोनम सिंह क्षेत्राधिकारी नगर,  ऋषिकांत शुक्ला क्षेत्राधिकारी बीघापुर व  अब्दुल रशीद प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव ने बाहरी कलाकारों और स्थानीय प्रतिभाओं को खूब सराहा।

संगीत गुरु प्रेम कुमार शर्मा आचार्य जी के निर्देशन में गायिका शैलजा और गायक रमेश राना के भजनों में मंत्रमुग्ध होते रहे बड़ी संख्या में दर्शक।

वहीं पुलिस परिवार के बच्चों, राइजिंग डांस अकादमी, सोल ऑफ डांस अकादमी की प्रतिभाओं ने एक से बढ़ कर एक अद्भुत भक्ति नृत्य प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रमो के उत्कृष्ट प्रदर्शन में समन्वयक डॉ आशीष श्रीवास्तव, डॉ मनीष सिंह सेंगर, परिवार कल्याण से सुरेखा शर्मा, संगीता वर्मा, लाइन परिसर से उ0नि0  नरेंद्र,उ0नि0 , नेक मुहम्मद, हे0का0 ओमप्रकाश, का0 अजय व म0का0 पूजा का अहम योगदान रहा।

प्रसाद वितरण के साथ पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाइयाँ दीं।

जनपद उन्नाव से TV भारतवर्ष न्यूज़ नेटवर्क के लिए एडिटर  मुनेश शुक्ला  के साथ ब्यूरो अभिषेक मिश्रा की एक रिपोर्ट!!!

Tv Bharatvarsh

Related Articles

Back to top button