Breaking News
सीएम योगी का  बड़ा बयान। दोषियों को सजा मिलेगी, घटना की जिम्मेदारी जवाबदेही तय होगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे में घायल हुए लोगों से बागला संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना ।Big Breking हाथरस काण्ड में मृतकों की सूची जारी ।हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में लगभग 100 लोगों की मौत । प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त की ।मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के दिए निर्देश।।भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संदर्भ में जागरूकता हेतु थाना पुरवा पर अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी की अध्यक्षता में संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन ।

उत्तरप्रदेशएमएलसीराजनीति

नेता प्रतिपक्ष के लिए सपा को एक सीट पर जीत की दरकार ,यूपी- महाराष्ट्र MLC चुनाव की मतगणना जारी,

यूपी- महाराष्ट्र MLC चुनाव की मतगणना जारी,

उत्तर प्रदेश की पांच विधान परिषद (एमएलसी) सीटों के चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. दो शिक्षक और तीन स्नातक कोटे की एमएलसी सीटों का चुनाव बीजेपी से कहीं ज्यादा सपा के लिए अहम है.


वहीं, महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच सीटों के लिए भी मतगणना जारी है. इन पांच सीटों में तीन शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र जबकि दो स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की शामिल हैं.

यूपी की पांच एमएलसी सीट में से सपा एक सीट भी जीत लेती है तो विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी दोबारा वापस हासिल कर लेगी. ऐसे में देखना है कि बीजेपी और सपा में कौन बाजी मारता है? ऐसे ही महाराष्ट्र की पांच एमएलसी सीटों के लिए बीजेपी-शिंदे गठबंधन और महाविकास अघाड़ी के बीच मुकाबला है.

यूपी की विधान परिषद की जिन तीन खंड स्नातक सीटों पर मतदान हुआ, उनमें गोरखपुर-अयोध्या खंड स्नातक, कानपुर-उन्नाव खंड स्नातक और बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट शामिल हैं. वहीं, शिक्षक कोटे की दो एमएलसी सीट पर इलाहाबाद-झांसी और कानपुर-उन्नाव सीट शामिल है

और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.

https://tvbharatvarsh.in

Tv Bharatvarsh

Related Articles

Back to top button