Breaking News
सीएम योगी का  बड़ा बयान। दोषियों को सजा मिलेगी, घटना की जिम्मेदारी जवाबदेही तय होगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे में घायल हुए लोगों से बागला संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना ।Big Breking हाथरस काण्ड में मृतकों की सूची जारी ।हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में लगभग 100 लोगों की मौत । प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त की ।मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के दिए निर्देश।।भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संदर्भ में जागरूकता हेतु थाना पुरवा पर अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी की अध्यक्षता में संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन ।

लखनऊ

पीजीआई के एपेक्स ट्रामा में सिटी स्कैन की नई मशीन से जांच शुरू।

लखनऊ

पीजीआई के एपेक्स ट्रामा सेंटर में लगी सिटी स्कैन की नई मशीन में मरीजों की जांच शुरू हो गई है। यहां डॉक्टर रोजाना ओपीडी एवं भर्ती करीब दो दर्जन मरीजों को सिटी स्कैन लिखते हैं।
अभी तक मरीज संस्थान के पुराने भवन स्थित रेडियोडायग्नोसिस विभाग एवं निजी सेंटर में सिटी स्कैन करा रहे थे।
अब ट्रामा में सिटी स्कैन की सुविधा शुरू होने से मरीजों को बड़ी राहत मिली है। ट्रामा में पहले से लगी सिटी स्कैन मशीन पुरानी थी।
कोरोना के दौरान मशनी खराब हो गई थी। कई बार मरम्मत करायी गई, लेकिन ठीक नहीं हुई। इससे यहां इमरजेंसी में आने वाले घायलों व भर्ती मरीजों को सिटी जांच कराने में मुश्किलें हो रही थीं। डॉक्टर इन्हें जांच के लिए संस्थान के मुख्य भवन में भेज रहे थे।
यहां लगी सिटी स्कैन में मरीजों का दबाव अधिक होने से मरीजों को जांच की तारीख दी जा रही है। ऐसे में मरीज निजी सेंटर में जांच कराने के लिए मजबूर थे ।
संस्थान प्रशासन ने नई सिटी स्कैन के लिए शासन से अनुमति मांगी थी। मंजूरी मिलने के बाद नई सिटी स्कैन मशीन लगायी गई है।
पीजीआई एपेक्स ट्रामा एपेक्स ट्रामा सेंटर के डॉ. राजेश हर्षवर्धन ने बताया कि नई सिटी स्कैन काम करने लगी है। मरीजों की जांच की जा रही है।
15 दिन का ट्रायल पूरा होने पर कम्पनी से संस्थान अपने सुपुर्द ले लेगा। इससे मरीजों को बड़ी राहत मिली है।

Tv Bharatvarsh

Related Articles

Back to top button