Breaking News
सीएम योगी का  बड़ा बयान। दोषियों को सजा मिलेगी, घटना की जिम्मेदारी जवाबदेही तय होगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे में घायल हुए लोगों से बागला संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना ।Big Breking हाथरस काण्ड में मृतकों की सूची जारी ।हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में लगभग 100 लोगों की मौत । प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त की ।मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के दिए निर्देश।।भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संदर्भ में जागरूकता हेतु थाना पुरवा पर अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी की अध्यक्षता में संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन ।

Unnaoउत्तरप्रदेशजिलाधिकारी उन्नावपाटनलखनऊ

प्रधान शिक्षक पर प्रधान पति ने लगाये गम्भीर आरोप ।नोंक झोंक का विडियो वायरल

विद्यालय में बच्चों से काम कराने के साथ साथ मास्टर साहब के लिये अलग खाना बनवाने का आरोप

 उन्नाव उत्तर प्रदेश 

उन्नाव जनपद के विकास खण्ड सुमेरपुर के उच्च  प्राथमिक विद्यालय बिहार का प्रधान पति एवं प्रधान शिक्षक की नोंक झोंक का विडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रधान पति कृपाशंकर  विद्यालय पहुंचकर रसोई का विडियो बनाते है और आरोप लगाते है की बच्चों को मिलने वाला भोजन ठीक नहीं मिलता वहीं मास्टर साहब के लिये अलग खाना बनता है।नाबालिग बच्चों की स्कूल में काम करते हुए फोटो भी  वायरल हो रही है वही प्राथमिक विद्यालय में बच्चों का खाना अलग बनता है और मास्टर साहब का अलग । मामला बिहार ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय का है आज प्रधान पति कृपाशंकर विद्यालय पहुंचे और और विडियो बनाने लगे वहाँं पर दो जगह खाना बन रहा था तथा प्रधान पति का आरोप है कि बच्चों को दूध व फल भी नहीं दिये जाते है।तथा बच्चों का खाना लकड़ी के चूल्हे में बनता है तथा मास्टर साहब का गैस में।प्रधान पति का यह भी आरोप है कि मास्टर साहब बच्चों से काम भी करवाते है जिसकी फोटो भी वाइरल हो रही है वहीं दूसरी ओर प्रधानाध्यापक ने प्रधान पति द्वारा विडियो बनाये जाने पर उनको देख लेने की धमकी देते हुए की उन पर ही आरोप लगा दिए ।प्रधानाचार्य का आरोप है प्रधान जी पैसे मांगते है । पूरी खबर देख कर के आपको पूरी व्यवस्था पर ही शर्म आयेगी ।आप बेबस हो जाएंगे उच्च अधिकारियों के आदेश हवा हवाई नजर आएंगे खबर गंभीर है आपको बता दें बिहार ग्राम पंचायत  के
प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरी शंकर की तानाशाही ऐसी चलती है अगर बच्चा विद्यालय आएगा तो उसे काम करना पड़ेगा टाइल्स लगाना पड़ेगा ।हां मास्टर साहब की ब्यवस्था भी  वी आई पी है  खाना भी अलग बनेगा यह हम नहीं कह रहे हैं यह वायरल वीडियो बता रहा है और उनसे भी ताकतवर वहां के प्रधान पति कृपाशंकर है जो अभी जल्द में ही मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश के बावजूद प्रधान पति निरीक्षण करने पहुंचे। मुख्य विकास अधिकारी ने  अभी हाल में ही  एक आदेश जारी किया था कि प्रधान व  प्रमुुुख के पति आफिस मेें नहीं बैैैठेंगे परन्तु यहां तो   प्रतिनिधि निरीक्षण कर रहा है अगर आम इंसान बनकर जाते तो एक बार यह सोचने का विषय होता लेकिन प्रतिनिधि बनकर वहां पर जाना मुख्य विकास अधिकारी के आदेशों की सरेआम अवहेलना वीडियो में दिख रही है दोनो की तू तू मै मै शिक्षा विभाग की ब्यवस्था की शर्मनाक घटना है हमारे चैनल का मकसद धरातल की सच्चाई बताना है ।हमारा चैनल किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है और बाकी जांच का विषय है जब इस विषय को लेकर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी से बात की तो बीएसए ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है मामले की जांच कराकर दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी

देखिये किसकी जेब में है 365 प्रधान।प्रधान पति ने लगाये प्रधान शिक्षक पर गम्भीर आरोप।

Tv Bharatvarsh

Related Articles

Back to top button