Unnaoउन्नाव लोक सभाजिलाधिकारी उन्नाव

प्रेक्षक ने उन्नाव लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की ।

कलेक्ट्रेट में स्थित पन्नालाल सभागार में हुई समीक्षा बैठक ।

उन्नाव उत्तर प्रदेश
 लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को पारदर्शी, निष्पक्ष, निर्भीक एवं सुचिता पूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट  स्थित पन्नालाल सभागार में मा0 सामान्य प्रेक्षक श्री बाबू ए0 (आईएएस) की अध्यक्षता एवं मा0 पुलिस प्रेक्षक श्री डीके चौधरी द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 से सम्बन्धित विस्तृत समीक्षा की गयी।

मा0 सामान्य प्रेक्षक द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में बनाये गये नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए वेब कास्टिंग, कार्मिक प्रशिक्षण, वाहन व्यवस्था, पोलिंग पार्टियों की रवानगी, कन्ट्रोल रूम, खान-पान की व्यवस्था, पोलिंग प्रतिशत, सुरक्षा व्यवस्था, स्ट्रांग रूम पर व्यवस्थाए, रवानगी स्थल की व्यवस्थाएं, स्वीप कार्यक्रम, सामग्री, पोस्टल बैलेट व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए नोडल अधिकारियों से निर्वाचन सम्बन्धी जानकारी ली गयी।

उन्होने कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
निर्वाचन प्रक्रिया में लगाये गये अधिकारियों एवं मतदान कार्मिको को पहचान पत्र अनिवार्य रूप से दिया जाए। निर्वाचन का सम्पूर्ण कार्य टीमवर्क का है जिसे समस्त कार्मिक एक दूसरे से समन्वय स्थापित करते हुए निर्वाचन कार्य को पूर्ण करे।

निर्वाचन कार्य में लगाये गये पुलिस कर्मी लगातार कन्ट्रोल रूम के सम्पर्क में रहे तथा ज्यादा से ज्यादा वोटिंग प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु मतदाताओं को प्रेरित किया जाए।
  • इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद में निर्वाचन को लेकर की गयी तैयारियों की विस्तृत जानकारी साझा की गयी।
    बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ शंकर मीणा, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक प्रेम प्रकाश मीणा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह, नगर मजिस्टेट/प्रभारी अधिकारी वाहन राजीव राज सहित समस्त एआरओ एवं प्रभारी अधिकारी/नोडल अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
    अभिषेक मिश्रा ब्यूरो चीफ उन्नाव 

Tv Bharatvarsh

Related Articles

Back to top button