Breaking News
सीएम योगी का  बड़ा बयान। दोषियों को सजा मिलेगी, घटना की जिम्मेदारी जवाबदेही तय होगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे में घायल हुए लोगों से बागला संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना ।Big Breking हाथरस काण्ड में मृतकों की सूची जारी ।हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में लगभग 100 लोगों की मौत । प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त की ।मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के दिए निर्देश।।भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संदर्भ में जागरूकता हेतु थाना पुरवा पर अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी की अध्यक्षता में संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन ।

उत्तरप्रदेशलखनऊ

विश्व स्तनपान दिवस पर वुमेन्स आर्मी ट्रस्ट ने महिलाओं को बाँटे फल और पुष्टाहार

IAPEN INDIA संगठन ने भी सहयोग किया ।

लखनऊ उत्तर प्रदेश 

विश्व स्तनपान दिवस पर विमेंस आर्मी ट्रस्ट ने IAPEN INDIA ASSOCIATION Lucknow Chapter के संयुक्त तत्वाधान में रानू सिंह Secretary-IAPEN INDIA ,सरिता त्रिपाठी Executive Committee Member-IAPEN आकांक्षा शुक्ला ,Former child scientist व सिविल अस्पताल की वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट मधुलिका त्रिपाठी जी की सहायता से (WBW) स्तनपान सम्बंधित वैश्विक अभियान में सर्वोदयनगर में रहने वाली झुग्गी बस्तियों की महिलाओ को जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया।,

जिसमें महिलाओं के उचित खान पान सम्बन्धी निर्देशो से ले कर स्तनपान से होने वाले लाभ व न कराने से होने वाले दुष्परिणामो के विषय में बताया गया| 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक की महिलाओं का वजन व बीपी चेकअप किया गया जिनमें कई गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं भी शामिल थी |

महिलाओं को आयरन कैल्शियम की गोलियां, फल व पर्सनल हाइजीन से संबंधित जानकारी के साथ सेनेटरी पैड उपलब्ध कराए ।

|कार्यक्रम में ग्रुप से मधुलिका त्रिपाठी, रुचि रस्तोगी,राधा रस्तोगी,रानू सिंह, रागिनी श्रीवास्तव, एकता खत्री,रश्मि सिंह, मनोज सिंह चौहान, प्रिया सिंह व उषा किरण उपस्थित रही ।

 

Tv Bharatvarsh

Related Articles

Back to top button