Breaking News
सीएम योगी का  बड़ा बयान। दोषियों को सजा मिलेगी, घटना की जिम्मेदारी जवाबदेही तय होगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे में घायल हुए लोगों से बागला संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना ।Big Breking हाथरस काण्ड में मृतकों की सूची जारी ।हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में लगभग 100 लोगों की मौत । प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त की ।मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के दिए निर्देश।।भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संदर्भ में जागरूकता हेतु थाना पुरवा पर अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी की अध्यक्षता में संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन ।

उत्तरप्रदेशखेल जगतजुर्मटेक्नोलॉजीदेश / विदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलव्यापार

रोपनी करने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से नाबालिग समेत दो लोगों की मौत

महराजगंज- ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा डिगही में रोपनी के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। और दो की हालत गंभीर जिससे आसपास के लोगों में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। डिगहि निवासी रामप्रीत पुत्र बेचन नायक का बड़ईपुरवा सिवान में खेती है। दिन मंगलवार को गाँव के कुछ महिला व पुरूष मजदूरों के साथ अपने खेत मे रोपनी का कार्य कर रहे थे। क़रीब साढ़े दस बजे रोपाई के दौरान तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरी जिससे रामप्रीत नायक (40) व खुशी सिंह (15)बुरी तरह झुलस गए। ग्रामीणों के सहयोग से निचलौल सीएचसी ले गए जहाँ डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । इस बाबात ग्राम प्रधान डिगही मोहम्मद अब्दुल अलीम ने बताया कि घटना की सूचना हल्का लेखपाल को दे दी गई है।

Read more at Dainik Maharajganj: रोपनी करने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से नाबालिग समेत दो लोगों की मौत https://dainikmaharajganj.in/?p=18301

Tv Bharatvarsh

Related Articles

Back to top button