: विधायक पुरवा ने लव जेहादी भूमाफिया की खोली पोल
admin Tue, Feb 14, 2023
-
दिल्ली: किसी से प्यार करना तो बहुत आसान है लेकिन अपने प्यार का इजहार उस इंसान करना बहुत मुश्किल है। वैलेंटाइन वीक में अपने पार्टनर को खास महसूस कराने के लिए आपने बहुत कुछ किया होगा।मगर अब बारी है वैलेंटाइन डे की, जिसे सबसे ज्यादा खूबसूरत याद बनाने की आप योजना बना रहे होंगे।
-
मगर अपने पार्टनर को खुश करने के लिए योजना बनाना उतना भी आसान नहीं होता जितना हमें लगता है। ऐसे में हमारा ये लेख आपकी मदद करेगा। आज हम आपको हमारे इस लेख के जरिए बताने वाले हैं कि आप आज वैलेंटाइन के दिन क्या कुछ करें खास...
-
1- अपनी लेडीलव आपके लिए प्रकृति का दिया हुआ सबसे अलमोल तोहफा है। ऐसे में उसे हमेशा यह महसूस कराने का कोई मौका अपने हाथ से न जाने दे कि वह आपके लिए कितनी महत्वपूर्ण है। उसे ये बताए कि वह आपके लिए सबसे प्यारी और खूबसूरत इंसान है और ये कहते वक्त उसके माथे को प्यार से चूमें।
-
2- वैसे को फूलों का गुलदस्ता और चॉकलेट बहुत बड़ी चीज नहीं है लेकिन ये छोटी सी चीज भी आपके पार्टनर को बहुत स्पेशल फील करा सकता है। आपका दिया छोटा सा तोहफा भी उन्हें काफी कुछ महसूस करा सकता है।
-
3- अपने सबसे प्रिय और नजदीक इंसान के गले लगना दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास है। आप अपनी प्रेमिका को जब मिले तो उन्हें कसकर गले लगाए। उसे अपनी दिल की धड़कन महसूस करने दें। जब वह तनाव महसूस कर रही हो तो उसे गले लगाएं, जब वह खुश हो तो उसे गले लगाएं। इससे आपका रिश्ता और मजबूत होगा।
-
4- अगर आप सच में अपनी पार्टनर को सच्चे दिल से प्यार करते हैं तो हर अवस्था में उसकी देखभाल करें। हमेशा उसके लिए अपनी केयर को आप दिखाएं। आपका यह जानना जरूरी है कि आपकी पार्टनर को क्या पसंद है क्या नहीं और आप उन्हें उनकी पसंद की चीज दें। इस दिन उसकी पसंद की कोिया पर छाए रहते हैं उनके अंदाज जनता को भी भाते हैं ।
इसी क्रम में आज पत्रकारों की बैठक मैं साक्षात्कार देते हुए पुरवा विधायक अनिल सिंह ने भू माफिया और लव जिहादियों को कच्चा चिट्ठा खोला लव जिहादी भू माफिया के विषय में बताते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह के साथ रहने वाले एक लव जिहादी ने जो कि मुस्लिम था ने पहले हिंदू धर्म अपनाया और छत्रिय लड़की से शादी की उसके बाद पुनः मुसलमान बन गया और लड़की को मुसलमान बना लिया।
https://youtu.be/W-rrBVUt0Kwइससे बड़ा लव जिहादी पूरी दुनिया में नहीं मिलेगा और उसके बाद उसने नंदेश्वर मंदिर की तालाब की जमीन पर कब्जा करके अपने स्कूल का निर्माण करा लिया वही अनिल सिंह ने बताया की मवई में जन्म के पहले ही 200 बीघा जमीन जो कि भूदान की थी उसको फर्जी तरीके से अपने नाम करा लिया ऐसे भूमाफियाओं को कोई बचा नहीं पाएगा।
योगी सरकार है और अनिल सिंह का खौफ है भू माफिया फर्जी दरख्वास्त देकर अनिल सिंह से जान माल का खतरा बता रहे हैं परंतु हमारी पूरी पृष्ठभूमि अविवादित है कभी हिंसा का प्रयोग नहीं किया कभी पेेडुकी नहीं मारी तो मैं किसी की हत्या क्या करा दूंगा।
विज्ञापन