: टनल से निकाले गए 41 मजदूर।सभी मजदूर स्वस्थ ।सभी को एंबुलेंस द्वारा भेजा गया अस्पताल ।
Tue, Nov 28, 2023
उत्तरकाशी
उत्तरकाशी की सिल्कयारा सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूरों को 17 दिन बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने माला पहनाकर इन मजूदरों का बाहर स्वागत किया। इसके बाद मेडिकल चेकअप के लिए इन मजदूरों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया।
पीएम मोदी भी इस रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर सीएम धामी से पल-पल की जानकारी ले रहे थे। मजदूरों के बाहर निकलने पर पीएम मोदी ने सभी को बधाई दी।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है। टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
पीएम ने आगे कहा, "यह अत्यंत संतोष की बात है कि लंबे इंतजार के बाद अब हमारे ये साथी अपने प्रियजनों से मिलेंगे।
इन सभी के परिजनों ने भी इस चुनौतीपूर्ण समय में जिस संयम और साहस का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है। मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं।
उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है। इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है।
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में नया भारत VVIP और श्रमिकों,अमीर और गरीब संकट में कोई भी हो सरकार साथ है,चाहे देश हो चाहे विदेश! टनल में फंसे मज़दूरों को सकुशल निकालने पर प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री धामी जी के साथ श्रमिकों और परिजनों को बधाई देता हूं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, "देश के लिए यह बड़ी खुशखबरी है कि उत्तरकाशी में एक सुरंग में फंसे हमारे सभी 41 श्रमिक भाइयों को सुरक्षित और सकुशल बचा लिया गया है।
राष्ट्र सुरंग में इतने लंबे समय तक ऐसी चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना करने के उनके साहस को सलाम करता है। उन सभी लोगों और एजेंसियों को मेरा हार्दिक आभार जिन्होंने हमारे साथी नागरिकों की जान बचाने के लिए अथक प्रयास किए हैं।