अमेरिका ने रद्द किया F-1 वीजा : अमेरिका में सैकड़ों अंतरराष्ट्रीय छात्रों का एफ-1 वीजा रद्द ।आत्म-निर्वासन का आदेश।
Mon, Mar 31, 2025
देश विदेश
अमेरिका में सैकड़ों अंतरराष्ट्रीय छात्रों का एफ-1 वीजा को रद ।आत्म-निर्वासन का आदेश ।
अमेरिका में सैकड़ों अंतरराष्ट्रीय छात्रों को अमेरिकी विदेश विभाग से चौंकाने वाला ईमेल मिला जिसमें उनके एफ-1 वीजा को रद करने और आत्म-निर्वासन का आदेश दिया गया।
क्या था ईमेल ?
विभाग ने छात्रों को सूचित किया कि उनका एफ-1 वीजा अमेरिकी इमिग्रेशन और राष्ट्रीयता कानून की धारा 221(i) के तहत रद कर दिया गया है। ईमेल में चेतावनी दी गई है कि यदि छात्र बिना वैध वीजा के अमेरिका में रहे तो उन्हें जुर्माना, हिरासत या निर्वासन का सामना करना पड़ सकता है।
इसके अलावा, छात्रों को चेतावनी दी गई है कि वे रद किए गए वीजा का इस्तेमाल न करें और अपने पासपोर्ट को अमेरिकी दूतावास में पेश करें।
छात्रों और आप्रवासियों में चिंता का सबब ।
अमेरिका के विदेश मंत्री ने कहा कि वीजा कोई जन्मसिद्ध अधिकार नहीं है और जो लोग नियमों का उल्लंघन करेंगे उन्हें देश से बाहर जाना होगा।
राष्ट्र के खिलाफ राजनैतिक पोस्ट करना पड़ा भारी ।
इस फैसले को लेकर कुछ छात्रों ने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने राजनीतिक मीम्स पोस्ट किए थे, लेकिन इसका मतलब क्या उनके एफ-1 वीजा रद करने का कारण बनना चाहिए?
F-1 वीज़ा प्राप्त करने की प्रक्रिया:
मान्यता प्राप्त संस्थान से
प्रवेश प्राप्त करें:
SEVIS शुल्क का भुगतान करें:
DS-160 फॉर्म भरें:
साक्षात्कार का समय निर्धारित करें:
आवश्यक दस्तावेज़ प्रस्तुत करें ।