Advertisment

10th November 2025

BREAKING NEWS

विवाहित की हत्या के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा कोर्ट

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से झूलता मिला महिला का शव

तहसील क्षेत्र में बंदरों का आतंक चरम पर, दहशत में ग्रामीण

सड़क दुर्घटना में मृतक मासूम के परिजनों ने आंगनवाड़ी केंद्र पर काटा हंगामा

साइबर ठगो का शिकार हुआ युवक, खाते से उड़ाया रुपया

समस्या : तहसील परिसर में भरा पानी अधिवक्ताओ ने न्यायिक कार्य का किया बहिष्कार

chandan pandey Sat, Jun 21, 2025

बीघापुर, उन्नाव। तहसील मुख्यालय प्रांगण में बने अधिवक्ताओं के चैंबर में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी पहले ही बरसात में पानी भर गया जिसको लेकर अधिवक्ता संघ ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर दिया तहसील बीघापुर मुख्यालय पाटन प्रांगण में बने अधिवक्ताओं के चैंबरों में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी पानी भर गया शुक्रवार को तहसील प्रांगण पहुंचे अधिवक्ताओं ने देखा कि चैंबरों में पानी भर गया है आने जाने के रास्ते भी बंद हो गए हैं बीघापुर बार एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष मोहनलाल यादव व मंत्री मनीष कुमार जायसवाल की ■ा अध्यक्षता में बैठक हुई चैंबरों में क पानी भर जाने को लेकर न प्रशासन के प्रति भारी रोज व्यक्त न किया कि प्रतिवर्ष पानी भरता है र प्रशासन केवल आश्वासन देता है कि हम मिटटी डलवा देंगे खड़ंजा लगवा देंगे लेकिन पानी सूख जाने के बाद पुनः प्रशासन भूल जाता है अधिवक्ताओं ने मौखिक रूप से व प्रस्ताव के माध्यम से सभी न्यायालय में न प्रस्ताव भेजा और कहा कि चैंबरों में भर रहे पानी की समस्या को दूर किया जाए र नहीं तो अधिवक्ता गण अनिश्चितकालीन के लिए न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ताओं ने निर्णय लिया कि आज शुक्रवार को चैंबरों में पानी भर जाने के में कारण किसी भी न्यायालय में न्यायिक कार्य नहीं करेंगे इस मौके पर वरिष्ठ - अधिवक्ता अमरनाथ बाजपेई अखिलेश प्रताप सिंह मोहन लाल यादव रमेश चंद्र वर्मा आदि लोग उपस्थित है।

विज्ञापन

जरूरी खबरें