Advertisment

10th November 2025

BREAKING NEWS

विवाहित की हत्या के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा कोर्ट

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से झूलता मिला महिला का शव

तहसील क्षेत्र में बंदरों का आतंक चरम पर, दहशत में ग्रामीण

सड़क दुर्घटना में मृतक मासूम के परिजनों ने आंगनवाड़ी केंद्र पर काटा हंगामा

साइबर ठगो का शिकार हुआ युवक, खाते से उड़ाया रुपया

अपराध : संपत्ति विवाद में मां की गला दबाकर हत्या की कोशिश, बहू-बेटे पर जान से मारने की धमकी का आरोप

पाटन उन्नाव। थाना बिहार क्षेत्र के ग्राम साहबगंज मजरा परसंडा निवासी एक बुजुर्ग महिला ने अपनी जान को खतरा बताते हुए बेटे और बहू पर गला दबाकर हत्या की कोशिश करने, गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाना बिहार में तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता गंगा देई पत्नी गंगा विशुन ने दी तहरीर में बताया कि बीते 11 जून की रात लगभग 12 बजे उनका पुत्र प्रेमशंकर उर्फ कल्लू व बहू नन्हकी ने एकराय होकर

उसकी गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की। शोर सुनकर आसपास के लोग जब मौके पर पहुंचे तो आरोपी गाली-गलौज करते हुए भाग निकले। सूचना पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों फरार हो चुके थे। पीड़िता के अनुसार, अगले दिन 12 जून की रात करीब 11 बजे दोनों आरोपियों ने फिर घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। महिला ने तहरीर में आशंका जताई है कि उक्त दोनों उसकी और उसके पति की संपत्ति के लिए हत्या कर सकते हैं। पीड़िता ने बताया कि बेटा-बहू

बीते चार वर्षों से दिल्ली में रह रहे थे और हाल ही में गांव लौटे हैं। उनका आचरण ठीक नहीं है और वह लगातार विवाद व हिंसा पर उतारू हैं। पीड़िता ने थाना पुलिस से अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए उक्त दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विज्ञापन

जरूरी खबरें