अपराध : पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने घर में घुसकर परिवार जनों को पीटा
chandan pandey Sun, Apr 27, 2025

सुमेरपुर, उन्नाव। पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर महिलाओं को लाठी डंडों से जमकर पीटा कई लोग जख्मी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया
बिहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रजानगर (नटवरगंज) चौकी पाटन निवासी शालू पुत्र रखूं उर्फ शाहिद ने थाने में तहरीर देकर कहा कि पुरानी रंजिश को लेकर रबी पुत्र पुत्तन समी व पुत्तन शमी पुत्र बिशुन बाज व पुत्तन मेरे घर दरवाजे पर लाठी डंडा लेकर आए और घर में घुसकर लाठी डंडा व लात घुसो से मुझको वह मेरी बहन रहीसुन और सबीना को जमकर पीटा जिससे गंभीर चोटें आई आवाज सुनकर पड़ोसी आ गए तब यह व्यक्ति हाथ पैर तोड़ देने की व भद्दी भद्दी गलियां देते चले गए तहरीर के आधार पर पुलिस ने मारपीट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
विज्ञापन