Advertisment

10th November 2025

BREAKING NEWS

विवाहित की हत्या के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा कोर्ट

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से झूलता मिला महिला का शव

तहसील क्षेत्र में बंदरों का आतंक चरम पर, दहशत में ग्रामीण

सड़क दुर्घटना में मृतक मासूम के परिजनों ने आंगनवाड़ी केंद्र पर काटा हंगामा

साइबर ठगो का शिकार हुआ युवक, खाते से उड़ाया रुपया

अपराध : ससुर संग भागी होने वाली बहू, बेटे की मंगेतर से अधेड़ ने किया निकाह, गांव में मचा बवाल-

chandan pandey Sat, Jun 21, 2025

रामपुर में छह बच्चों के पिता शकील ने पहले अपने बेटे का रिश्ता पास के ही गांव खेमपुर की एक लड़की से तय कराया. फिर उसी लडकी को अपने साथ भगा ले जाकर निकाह कर लिया. बताया जा रहा है बेटे की शादी तय करने के बाद होने वाला ससुर अपनी होने वाली बहू से घंटों फोन पर बात करता था, धीरे-धीरे बात वीडियो कॉल तक जा पहुंची. अलीगढ़ में अपने होने वाले दामाद के साथ सास के भागने के बाद अब रामपुर एक ससुर ने अपनी होने वाली बहू से ही निकाह कर लिया. बांसनगली गांव में रहने वाले छह बच्चों के पिता पर आरोप है कि उसने पहले अपने नाबालिग बेटे का रिश्ता एक लड़की से जबरन तय कराया और फिर उसी लडकी को अपने साथ भगा ले जाकर निकाह कर लिया. बताया जा रहा है बेटे की शादी तय करने के बाद होने वाला ससुर अपनी होने वाली बहू से घंटों फोन पर बात करता था, धीरे-धीरे बात वीडियो कॉल तक जा पहुंची. मामला सामने आने के बाद गांव के लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे है. अब ससुर की पत्नी न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है.

शकील की पत्नी का कहना है कि वह इस दबाव और घरेलू हिंसा का शिकार होती रही हैं. उनके अनुसार, शकील मुझे और बच्चों को बार-बार धमकाते थे और लड़की के घर लेकर जबरदस्ती जाते थे. हम न चाहते हुए भी रिश्ता मानने को मजबूर हो गए..

विज्ञापन

जरूरी खबरें