अपराध : 9 बच्चों की मां को चढ़ा इश्क का भूत तो पति को रास्ते से हटाया, प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या -
chandan pandey Tue, Jun 24, 2025

उत्तर प्रदेश के कासगंज में 9 बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी. पटियाली थाना क्षेत्र के भरगेन गांव का है.
उत्तर प्रदेश के कासगंज में 9 बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी. मामला पटियाली थाना क्षेत्र के भरगेन गांव का है. जहां एक बंद पड़े ईट भट्ठे से मजदूर का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान कायमगंज निवासी रतिराम नट के रूप में हुई है.
अब इस मामले में पुलिस ने रतिराम की पत्नी रीना और उसके प्रेमी हनीफ के खिलाफ नामजद तहरीर दर्ज की है. फिलहाल हत्या के बाद से रीना अपने 9 बच्चों को छोड़कर फरार है. वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही रीना और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक भरगेन गांव में मजदूरी करने आए रतिराम नट की लाश एक सुनसान पड़े ईंट भट्ठे पर पाई गई. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस जांच में सामने आया है कि रतिराम की पत्नी रीना के हनीफ नामक युवक से अवैध संबंध थे. जिसके चलते दोनों में लंबे समय से झगड़े होते थे. इन्हीं मतभेदों के बीच रीना ने अपने प्रेमी हनीफ के साथ मिलकर रतिराम की हत्या की साजिश रच डाली.
विज्ञापन