दुर्घटना : हाइवे सिटी के पास कल्याणपुर में भीषण दुर्घटना । 2 महिला शिक्षकों की मौत।
Munesh Kumar Shukla Tue, Apr 15, 2025
उन्नाव उत्तर प्रदेश
हाइवे सिटी के पास कल्याणपुर में भीषण दुर्घटना ।

2 महिला शिक्षकों और एक पुरुष शिक्षक और ड्राइवर सहित 4 की मौत।

जनपद उन्नाव में दुखद घटना ।
एक ही गाड़ी में तीनो शिक्षिकाएं स्कूल के लिए जा रही थी तभी रास्ते में बस से उनकी वैन टकरा गई दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वैन में सवार ऑन द स्पॉट चार टीचर (03 महिला +01 पुरुष)और एक ड्राइवर को मिला कर 05 लोगो की मौत हो गई ।

1 ऋचा गंभीर रूप से घायल है ।किसका इलाज चल रहा है ।
2 अंजुला
कंपोजिट जमाल नगर सफीपुर में नियुक्त थी
3 अर्चना विद्यालय न्यामतपुर में नियुक्त थी l
अंजुला मिश्रा के 2 बिटिया है 6 साल 12 साल
शादी 16 साल पहले हुई थी
इस घटना पर उन्नाव के जिलाधिकारी गौरांग राठी ने भी शोक व्यक्त किया और संवेदना प्रकट की ।
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि जनपद उन्नाव में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत विकास खंड सफीपुर में कार्यरत शिक्षिकाएं अंजुला मिश्रा एवं आकांक्षा मिश्रा का विद्यालय आते समय मार्ग दुर्घटना में निधन हो गया। जिससे बेसिक शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन अत्यंत शोक संतृप्त है। उक्त शिक्षिकाओं का असामयिक देहांत बेसिक शिक्षा विभाग के लिए अपूर्णीय क्षति है। जिला प्रशासन उन्नाव शोक संतृप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत शिक्षिकाओं की आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उनके परिवारों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
विज्ञापन