अपराध : जेवर व नगदी लेकर युवती अपने प्रेमी के साथ हुई फरार
chandan pandey Sun, Jun 22, 2025

बीघापुर, उन्नाव। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासिनी युवती घर में रखें गहने व रुपए लेकर गांव के ही युवक के साथ फरार हो जाने पर युवती की मां ने थाने में तहरीर देकर कहा कि मेरे ही गांव का युवक रंजीत पुत्र कल्लू बहला फुसलाकर व गुमराह कर मेरी पुत्री को कहीं भाग ले गया घर से जाते समय मेरी पुत्री घर में रखें नगद रुपया 32000 व एक जोड़ी सोने की झुमकी चांदी की हाफ पेटी लेकर चली गई है खोजबीन करने पर कहीं पता नहीं चल सका है तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
विज्ञापन