अपराध : बीघापुर तहसील कॉलोनी में अनैतिक ढंग से रह रहे लोगों पर उठे सवाल

बीघापुर तहसील कॉलोनी में अनैतिक ढंग से रह रहे लोगों पर उठे सवाल, चोरियों से कर्मचारियों में दहशत
बीघापुर (उन्नाव)। तहसील बीघापुर मुख्यालय के पाटन परिसर में स्थित कर्मचारियों की कॉलोनियों में अब केवल कर्मचारी ही नहीं, बल्कि कुछ अनैतिक तरीकों से रह रहे बाहरी लोगों का भी कब्जा हो चुका है।
सूत्रों के अनुसार, कॉलोनी में लगातार हो रही चोरियों से सरकारी कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि इन वारदातों के पीछे वहीं लोग हो सकते हैं, जो बिना किसी वैध अनुमति के कॉलोनी में रह रहे हैं। स्थानीय कर्मचारियों ने इस संबंध में कई बार शिकायत भी की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। कॉलोनी में बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही पर कोई नियंत्रण न होने के कारण चोरी जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।
अब सवाल उठता है कि प्रशासन इस पर कब संज्ञान लेगा और क्या अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन